स्पेक्स कम्पेरिज़न: Samsung Galaxy S10 vs Galaxy S9

स्पेक्स कम्पेरिज़न: Samsung Galaxy S10 vs Galaxy S9
HIGHLIGHTS

सैमसंग ने अपनी Galaxy S सीरीज़ के तीन नए स्मार्टफोंस Galaxy S10e, Galaxy S10, और Galaxy S10 Plus को लॉन्च कर दिया है। Galaxy S10 को पिछले साल के Galaxy S9 का अपग्रेड वर्ज़न है, इसलिए हम दोनों फोंस के बीच स्पेक्स की तुलना कर रहे हैं।

Samsung की Galaxy S सीरीज़ काफी लोकप्रिय है। पिछले साल, कम्पनी ने अपने Galaxy S9 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जिसने Galaxy S8 की जगह ली थी। अब कम्पनी ने अगली पीढ़ी के Galaxy S10 डिवाइस को लॉन्च कर दिया है। जो डिज़ाइन और हार्डवेयर के मामले में बिलकुल अलग डिवाइस है। हम इन दोनों स्मार्टफोंस किए बीच स्पेसिफिकेशन की तुलना कर रहे हैं।

दोनों स्मार्टफोंस के बीच डिस्प्ले की तुलना करें तो Samsung Galaxy S9 में 5.8 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल रही है और Samsung Galaxy S10 बड़ी 6.1 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें एक पंच होल मौजूद है और इस होल में सेल्फी कैमरा को जगह दी गई है।

जहां तक परफॉरमेंस की बात है, Samsung Galaxy S9 एक्सिनोस 9810 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है जो 4GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। नए Samsung Galaxy S10 को एक्सिनोस 9820 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया गया है और यह 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

कैमरा की बात करें तो Samsung Galaxy S9 में 12MP का रियर कैमरा मिल रहा है और डिवाइस के फ्रंट पर 8MP का सेंसर मौजूद है। Samsung Galaxy S10 की बात करें तो डिवाइस के बैक पर 12MP + 12MP + 16MP का ट्रिपल कैमरा मिल रहा है और डिवाइस के फ्रंट पर 10MP का कैमरा मौजूद है।

Samsung Galaxy S10 भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और Samsung Galaxy S9 के 4GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को अमेज़न इंडिया द्वारा Rs 54,390 में खरीदा जा सकता है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo