13MP कैमरे और 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आने वाला Xiaomi Redmi 4 आज हो सकता है आपका

HIGHLIGHTS

इस सेल में इस फ़ोन के तीनों वेरियंट सेल के लिए उपलब्ध होंगे. आज यह दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होगा.

13MP कैमरे और 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आने वाला Xiaomi Redmi 4 आज हो सकता है आपका

अगर आप Xiaomi Redmi 4 खरीदना चाहते हैं तो आज आपके लिए एक अच्छा मौका है. दरअसल आज दोपहर 12 बजे यह स्मार्टफ़ोन अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. इस सेल में इस फ़ोन के तीनों वेरियंट उपलब्ध होंगे.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Xiaomi Redmi 4 में 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 296ppi है. फ़ोन में सामने की की तरफ 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है. इसमें 4100mAh की बैटरी मौजूद है, कंपनी का दावा है कि यह 2 दिनों तक कल सकती है. इसका स्टैंडबाई टाइम 18 दिनों का बताया गया है. Xiaomi Redmi 4 1.4GHz के ओक्टा-कोर 64-बिट स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है. 

इसमें 13MP का PDAF कैमरा दिया गया है. इससे फुल HD 1080p वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है. यह 5-एलिमेंट लेंस से लैस है. इसमें f/2.0 अपर्चर मौजूद है. यह HDR और पैनोरमा जैसे फीचर्स से भी लैस है. इसमें सामने की तरफ 5MP का कैमरा दिया गया है. यह डुअल सिम फ़ोन है और इसमें 4G VoLTE का सपोर्ट मौजूद है. इसका वजन 150 ग्राम और मोटाई 8.65mm है. 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo