दुनिया के सबसे तेज़ कॉम्पैक्ट एंड्राइड स्मार्टफ़ोन पर जियो दे रहा है Rs. 22,999 का फायदा

HIGHLIGHTS

ये ऑफर 27 अक्टूबर से शुरू है और 24 जनवरी तक रहेगा.

दुनिया के सबसे तेज़ कॉम्पैक्ट एंड्राइड स्मार्टफ़ोन पर जियो दे रहा है Rs. 22,999 का फायदा

रिलायंस जियो ने गूगल Pixel 2 और  Pixel 2 XL स्मार्टफोन खरीदनेवालों के लिये एक खास ऑफर की पेशकश की है. जियो इन यूजर्स को 22,999 रुपये का फायदा दे रहा है. जियो के इस ऑफर में 9,999 रुपये की एक साल के लिये अनलिमिटेड जियो वॉयस एंड डाटा की सुविधा होगी, HDFC क्रेडिट कार्ड पर 8000 रुपये का कैश बैक और साथ ही 5000 रुपये का एडिशनल बोनस मिलेगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

ये ऑफर 27 अक्टूबर से शुरू है और 24 जनवरी तक रहेगा. यानि आप इस ऑफर का फायदा 27 जनवरी तक उठा सकते हैं. हां 8000 रुपये का कैशबक यूजर्स के HDFC अकाउंट में डिवाइस खरीदने के 90 दिनों के अंदर आ जाएगा.

रिलायंस जियो पिक्सल योजना रिलायंस डिजिटल स्टोर, जियो. कॉम और जियो स्टोर से गूगल Pixel 2, Pixel 2 XL स्मार्टफोन खरीदे जाने पर कॉम्प्लिमेंट्री है. फ्री लोकल, STD, किसी भी नेटवर्क पर रोमिंग वॉयस कॉल के अलावा 750GB 4G डाटा और अनलिमिटेड लोकल और STD एसएमएस भी कर सकते हैं.

गूगल Pixel 2 या Pixel 2 XL स्मार्टफोन खरीदने के बाद यूजर्स को सिम स्लॉट में जियो सिम लगाना होगा. इसके बाद कंपनी IMEI नंबर को वैलिडेट करेगा, जिसेके बाद आपका 9,999 रुपये का वाउचर एक्टिवेट हो जाएगा.

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo