ऐसे करें अपनी व्हीकल की माइलेज को ट्रैक

HIGHLIGHTS

आसान और फ्री ऐप है Hurdlr

ऐसे करें अपनी व्हीकल की माइलेज को ट्रैक

जो लोग ड्राइव कर ऑफिस जाते हैं, उनके लिये माइलेज काफी मायने रखता है.  पहले लोग ओडोमीटर रीडिंग, नोटबुक और कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर गाड़ी कितने मील चली कैलकुलेट कर टैक्स फाइल करते थे. लेकिन अब मॉर्डन फोन और ऐप्स ने इसे काफी आसान बना दिया है. फ्लिपकार्ट पर आज मिल रहे हैं ये ऑफर्स

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Hurdlr  एक ऐसा ही ऐप है, जो ऑटोमैटिकली ही आपका ट्रिप रिकॉर्ड कर एक रिपोर्ट जेनरेट करता है, जिसे आप रिम्बर्समेंट और टैक्स फाइलिंग के लिये इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऐप बिल्कुल फ्री है.

हालांकि ऐसे कई अन्य ऐप्स भी हैं, खासकर एवरलांस और माइलआईक्यू, जो आपकी ड्राइव को ट्रैक कर सकते हैं, लेकिन इन सभी के इस्तेमाल के लिये आपको पैसे खर्च करने होंगे.

वहीं Hurdlr आपको मैन्युअल रूप से ड्राइव दर्ज करने देता है, लेकिन यह ऑटोमेटेड GPS मैजिक पर भी काम करता है, जो हर ट्रिप का स्टार्ट और एंड का पता लगाता है. इस ऑटोमेटेड ट्रैकिंग को फुल टाइम GPS एक्सेस की जरुरत होती है, इसलिये  Hurdlr का इस्तेमाल निश्चित रूप से बैटरी लाइफ को प्रभावित करेगा.

इस ऐप को पहले आप एक या दो सप्ताह के इस्तेमाल करें और देखें इसका कितना प्रभाव पड़ता है. Hurdlr आपके फाइनेंस को भी मैनेज कर सकता है, आप अपने बैंक अकाउंट के साथ-साथ फ्रेशबुक और उबेर जैसी सेवाओं को भी लिंक कर सकते हैं, तो आय और व्ययों को उनके संबंधित श्रेणियों के समान असाइन करें.

यदि आप मैन्युअल रूप से एक एक्सपेंस जोड़ते हैं, तो आप इस ऐप का इस्तेमाल रसीद (रिसीट) की तस्वीर खींचने के लिये कर सकते हैं. फिर इस रसीद (रिसीट) को ड्रॉपबॉक्स या Google ड्राइव जैसे क्लाउड अकाउंट से सिंक कर सकते हैं. ये एक शानदार इंटरफ़ेस और ले-आउट वाला बहुत कॉम्प्रीहेंसिव और फ्री ऐप है.

फ्लिपकार्ट पर आज मिल रहे हैं ये ऑफर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo