ऑनलाइन इंटरनेट टिकटिंग प्लेटफार्म बुकमाईशो ने गुरुवार को व्हाट्सऐप बिजनेस पायलट प्रोग्राम से हाथ मिलाया है. इस परीक्षण के भाग के रूप में टिकट बुकिंग प्लेटफार्म ने सभी यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप को डिफॉल्ट टिकट कंफर्मेशन चैनल बनाया है.
ऑनलाइन इंटरनेट टिकटिंग प्लेटफार्म बुकमाईशो ने गुरुवार को व्हाट्सऐप बिजनेस पायलट प्रोग्राम से हाथ मिलाया है. इस परीक्षण के भाग के रूप में टिकट बुकिंग प्लेटफार्म ने सभी यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप को डिफॉल्ट टिकट कंफर्मेशन चैनल बनाया है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
बुकमाईशो के मुताबिक व्हाट्सऐप फॉर बिजनेस के लिए एकीकृत होने वाली पहली भारतीय ऑनलाइन टिकट ब्रांड है.
बुकमाईशो के उत्पाद प्रमुख रवदीप चावला ने एक बयान में कहा, "व्हाट्सऐप निश्चित रूप से हमारे देश के लोगों के लिए संचार का तरीका बन गया है और हम इसे एक डिफाल्ट टिकट पुष्टिकरण चैनल बनाने जा रहे हैं."
यह फीचर सभी यूजर्स के लिए अगले कुछ हफ्तों में जारी कर दिए जाएंगे.
जो यूजर्स अब बुकमाईशो से टिकट बुक करेंगे, उन्हें व्हाट्सऐप पर पुष्टि की सूचना और M-टिकट (मोबाइल टिकट) QR कोड मिलेगी. इसके साथ ही ईमेल पर भी टिकट बुकिंग की सूचना भेजी जाएगी.