Moto X4 में मौजूद हो सकता है डुअल कैमरा सेटअप

HIGHLIGHTS

LED फ्लैश सपोर्ट भी होगा Moto X4

Moto X4 में मौजूद हो सकता है डुअल कैमरा सेटअप

हाल ही में, इवान ब्लैस ने एक डिजाइन के बारे में बताया है. उम्मीद की जा रही है कि आगामी Moto X4 स्मार्टफोन में इस डिजाइन का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने ये भी स्वीकार किया है कि इससे पहले जो डिजाइन शेयर की थी, वो फाइनल नहीं था. ब्लैस ने स्मार्टफोन के कैमरे को लेकर एक नया डिजाइन पेश किया है, जो कैमरे के मामले में Moto X4 के करीब या थोड़ा बेहतर है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है डिस्काउंट

ब्लैस ने इस साल शुरुआत में प्रेसेंटेशन के दौरान एक इमेज शेयर की और कहा कि ये Moto X4 स्मार्टफोन का फाइनल डिजाइन होने वाला है. पर हाल ही में Moto X4 के लीक हुए डिजाइन में दिखाया गया है कि Moto X4 में डुअल कैमरा सेटअप और टॉप में LED  फ्लैश सपोर्ट है.

इससे पहले लीक हुए डिजाइन के मुताबिक के Moto X4 में एंड्रॉयड 7.1.1 Nougat काम करेगा. 5 इंच का HD स्क्रीन होगा. इसमें स्नैपड्रैगन 630 SoC होगा. ये 2 वेरिएंट 3GB रैम/ 16GB और 4GB रैम/ 32GB इंटरनल स्टोरेज में मौजूद होगा.

GFXBench लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन में 16MP फ्रंट कैमरा और  12MP बैक कैमरा होगा. उम्मीद की जा रही है कि Moto X4  12MP और 8MP सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप होगा. दिलचस्प बात ये है कि Moto X4 पहला नॉन गूगल स्मार्टफोन होगा,जो Project Fi MVNO  सर्विस को सपोर्ट करेगा. 

सोर्स

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo