Meizu Pro 7 का नया वेरिएंट आएगा क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन के साथ
GeekBench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर Meizu Pro 7 को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन च्पिसेट के साथ देखा गया है.
चीन में Meizu ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pro 7 और Pro 7 Plus लॉन्च किया हैं, जो ग्लोबली पहला मीडियाटेक् हेलियो X30 स्मार्टफोन होगा. Pro 7 हेलियो X30 या हेलियो P25 के साथ आता है, जबकि Pro 7 Plus, 10nm हेलियो X30 प्रोसेसर के साथ आता है. अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी जल्दी ही Pro 7 का स्नैपड्रैगन वर्जन लाएगी. GeekBench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर Meizu Pro 7 को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन च्पिसेट के साथ देखा गया है.
SurveyGeekBench की लिस्ट में Meizu Pro 7 को सिंगल-कोर टेस्ट में 1969 पॉइंट्स मिले हैं और मल्टी-कोर टेस्ट में 6536 पॉइंट्स मिले हैं. Geekbench लिस्ट के अनुसार, Meizu Pro 7, 6GB रैम और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 1.90 GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. यह हैंडसेट एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
जब तक कुछ और ऐसे खुलासे न हों तब तक हम यह नहीं जान पाएंगें कि Meizu का स्नैपड्रैगन 835 वेरिएंट आएगा या नहीं? हालाँकि, कम्पनी ने अभी ऐसी कोई पुष्टि नहीं की है, तो इस अफवाह को अभी पूरी सही जानकारी न समझें.
इस स्मार्टफोन की सबसे मुख्य ख़ासियत इसकी डुअल स्क्रीन डिस्प्ले है, जहाँ नोटिफिकेशन, मौसम, टाइम, म्यूज़िक और कई चीज़ें शो होती हैं. इसकी दूसरी डिस्प्ले को रियर कैमरे द्वारा सेल्फी लेने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. दोनों ही फ़ोनों में 1.9 इंच की दूसरी सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेंसिटी 307ppi है. इसके अलावा दोनों ही फोन की दूसरी ख़ासियत इनका डुअल रियर कैमरा है जो 12 मेगापिक्सल सेंसर के कॉम्बिनेशन से बना है और यह मोनोक्रोम तस्वीरें लेने के लिए काम आता है वहीं दूसरा कैमरा अन्य RGB कलर्स कैप्चर करता है. इसके अलावा यह कैमरा अपर्चर f/2.0, 1.25 माइक्रोन पिक्सल साइज़, सोनी IMX386 सेन्सर्स, PDAF और डुअल-टोन LED फ़्लैश के साथ आता है. दोनों ही डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल शूटर मौजूद है.
Meizu Pro 7 में 5.2 इंच, 1920 x 1080 पिक्सल के रेसोल्यूशन की फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है.यह स्मार्टफोन दो प्रोसेसर वेरिएंट में आता है, एक ओक्टा-कोर मीडियाटेक् हेलिओ P25 और माली- T880 GPU के साथ आता है तथा दूसरा, डेका-कोर मीडियाटेक् हेलिओ X30 प्रोसेसर और पॉवर VR 7XTP-MP4 GPU के साथ आता है. इस फोन में 4GB रैम उपलब्ध है और यह 64GB और 128GB के स्टोरेज वेरिएंट में आता है.
Pro 7 एम-चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ 3000mAh की बैटरी द्वारा संचालित है और यह Flyme OS 6 पर चलता है जो एंड्राइड 7.0 नूगा पर बेस है. यह फोन 147.6 x 70.7 x 7.3mm के मेजरमेंट और 163 ग्राम के वज़न में उपलब्ध है.
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile