HTC U11 अपने नए अपडेट्स में ला सकता है, ब्लूटूथ 5.0, अगस्त सिक्यूरिटी पैच और अन्य विकल्प
इस अपडेट के द्वारा HTC U11 में 1080p की वीडिओ 60 फ्रेम पर सेकंड (fps) पर शूट की जा सकती है.
रिपोर्ट के अनुसार, HTC U11 जल्द ही कुछ बढ़े अपडेट्स ले कर आएगा जो स्मार्टफोन में कई अच्छे फीचर्स को शामिल करेगा. एक नए अनुमान के अनुसार, ब्लूटूथ 5.0 इसका एक मुख्य अपडेट होगा.
Surveyफ्लिपकार्ट पर मिल रही हैं ये बेस्ट डील्स
@LlabTooFeR, HTC U11 पहले भी नए ब्लूटूथ 5.0 के साथ शिप किया जा चुका है, हालाँकि अभी तक यह एक्टिव नहीं हो पाया है.
इसके अलावा, इस अपडेट में नया अगस्त सिक्यूरिटी पैच भी शमिल किया गया है, जो डिवाइस की सिक्यूरिटी को और भी बढ़ाता है. इस अपडेट के द्वारा HTC U11 में 1080p की वीडिओ 60 फ्रेम पर सेकंड (fps) पर शूट की जा सकती है. साथ ही, इस अपडेट में sRGB स्क्रीन मोड, कुछ सामान्य कैमरा ट्वीक्स, परफॉरमेंस ट्वीक्स, थर्मल ट्वीक्स और एज सेंस ट्वीक्स भी शामिल किए गए हैं.
HTC U11, 5.5 इंच की क्वैड HD सुपर LCD 5 डिस्प्ले, 3D कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 2560 x 1440 पिक्सल रेसोल्यूशन के साथ मौजूद है. यह डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर क्लोक्ड 2.4GHz और एड्रेनो 540 GPU द्वारा संचालित है. यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे के मामले में, यह 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 4K रिकॉर्डिंग, ऑटो फोकस, HDR फोटो, LED फ़्लैश और फेस डिटेक्शन के साथ मौजूद है. यह डिवाइस एडवांस्ड HDR सेटिंग के साथ आता है, जिसमें, HDR+, स्मार्ट वीडिओ ज़ूम, 3D ऑडियो और हाई-रेस रिकॉर्डिंग फीचर के साथ आता है. यह वाटर और डस्ट प्रुफ IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा. फ्रंट में, सेल्फी और वीडिओ कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल शूटर मौजूद है.
HTC U11 नए एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलता है. इस हैंडसेट में क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0, 3000 mAh की बैटरी मौजूद है जो 24.5 घंटे का टॉक टाइम और 14 दिन का स्टैंड बाय टाइम डिलीवर करती है. इसमें हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट (नेनो सिम) मौजूद है. यह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए 4G, USB 3.1, जनरेशन 1 टाइप-C पोर्ट, GPS/AGPS, GLONASS, बिडू, ब्लूटूथ 4.2, Wi-Fi (802.11 a/b/g/n/ac (2.4 और 5GHz)) और NFC ऑफर करता है.
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile