iPhone 8 में मौजूद होगा अल्ट्रसॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर

HIGHLIGHTS

इस डिवाइस की कीमत $1,000 हो सकती है.

iPhone 8 में मौजूद होगा अल्ट्रसॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple के अगले iPhone में नया अल्ट्रसॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा जो वर्तमान iPhone में मौजूद टच आई होम बटन को रिप्लेस करेगा. डिजिटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक  Iphone 8 में फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले में ही एंबेडेड रहेगा. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस डिवाइस में Apple ती A11 chipset मौजूद होगी.  इस डिवाइस की कीमत $1,000 हो सकती है. बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक कंपनी लगभग 100 मिलियन यूनिट्स की शिपिंग दुनिया भर में करेगी. 

इस डिवाइस में डिस्प्ले 5.8 इंच है जो कि इससे पहले LG G6 और Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8+ में देखा गया है. आपको बता दें कि माना जा रहा है कि सितंबर में Apple 4.7 और 5.5 इंच स्मार्टफोन सितंबर तक लॉन्च कर देगा. 

Apple iPhone 8 के इस साल अक्टूबर-नवंबर तक लॉन्च होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि Apple iPhone 8 में True Tone डिस्प्ले भी मौजूद होगा जो इससे पहले सिर्फ iPad Pro में मौजूद थी.

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo