HIGHLIGHTS
इस डिवाइस में 1GB रैम के साथ 8GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है
मोबइल निर्माता कंपनी Lava ने एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत Rs 4,999 है. इस फोन को Lava A77 नाम दिया गया है. मुंबई के महेश टेलीकॉम ने इस बात की जानकारी दी. Amazon महज Rs 300 में दे रहा ये शानदार डील्स
SurveyLava A77 में 4.5 इंच WVGA डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिजल्यूशन 480×854p है. इस डिवाइस में 1.3GHz क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम SC9832 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 2,000mAh बैटरी मौजूद है. फ्लिपकार्ट Rs 500 से कम कीमत में दे रहा ये शानदार डील्स
इस स्मार्टफोन में रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में फ्रंट और रियर दोनों कैमरा के साथ फ्लैश मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में 4G LTE, WiFi, ब्लूटूथ, और GPS मौजूद है.
इस डिवाइस में 1GB रैम के साथ 8GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह डिवाइस एंड्रॉयड मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. इस फोन को खासतौर पर भारत के बजट बायर्स के लिए बनाया गया है.