3 महीने तक सस्ते में चलते हैं ये Jio-Airtel के तूफ़ानी प्लान, बार बार रिचार्ज से मुक्ति

आज हम आपको Reliance Jio और Airtel के कुछ सबसे सस्ते रिचार्ज प्लांस के बारे में बताने वाले हैं। 

इन रिचार्ज प्लांस के साथ आपको 84 दिन की वैलिडीटी के साथ ही Unlimited Calling और अन्य कई बेनेफिट मिलते हैं। 

अगर हम Reliance Jio की बात करें तो टेलीकॉम कंपनी के पास 395 रुपये की कीमत में एक रिचार्ज प्लान आता है। 

इस जियो प्लान के साथ ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडीटी के अलावा 6GB डेटा और Unlimited Calling मिलती है। 

इतना ही नहीं, Jio का यह प्लान 1000 SMS भी ऑफर करता है। प्लान के साथ JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है। 

Jio का यह प्लान आप सभी के लिए एक बेहतरीन प्लान हो सकता है। इसे आप jio.com और MyJio App के माध्यम से खरीद सकते हैं। 

अगर एयरटेल प्लान की बात की जाए तो Airtel के पास 84 दिन की वैलिडीटी के साथ आने वाला प्लान 455 रुपये में मिलता है। 

Airtel के इस रिचार्ज प्रीपेड प्लान के साथ आपको Unlimited Calling मिलती है, जो आप Local, STD और Roaming में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान में भी ग्राहकों को 6GB डेटा की पेशकश की जाती है। हालांकि ये डेटा आपको कम लग सकता है। 

इसके बाद भी अगर आप इस प्लान की वैलिडीटी पर नजर डालते हैं तो आपको यह प्लान एक बेहतरीन प्लान नजर आता है। 

Airtel के इस Prepaid Plan में ग्राहकों को 900 SMS मिलते हैं। इसका मतलब है कि अगर आपका नेट जल्दी खत्म हो जाता है। 

इसके बाद आप इस प्लान में SMS का इस्तेमाल करके बातचीत को जारी रख सकते हैं। 

हालांकि इन दोनों ही प्लांस की कीमत में अंतर नजर आता है, लेकिन इसके बाद भी यह दोनों ही रिचार्ज सस्ते में लंबे समय तक चलते हैं।