Samsung Z4 आज से होगा भारत में सेल के लिए उपलब्ध

HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन में फ्रंट फ़्लैश और 4G VoLTE का सपोर्ट मौजूद है और इसकी कीमत RS. 5790 है.

Samsung Z4 आज से होगा भारत में सेल के लिए उपलब्ध

Samsung Z4 को अभी कुछ दिनों पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है और आज से यह फ़ोन भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो जायेगा. फ़िलहाल यह फ़ोन ऑफलाइन स्टोर्स से ही ख़रीदा जा सकता है. इसकी कीमत Rs. 5,790 है. यह ब्लैक और गोल्ड रंग में सेल के लिय उपलब्ध होगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Samsung Z4 में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो यह Tizen 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. Samsung Z4 स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच का रियर कैमरा डुअल LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें सामने की तरफ भी LED फ़्लैश दी गई है.

यह स्मार्टफ़ोन सिंगल और डुअल सिम दोनों ऑप्शन में सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसमें 4.5-इंच की WVGA डिस्प्ले मौजूद है. यह एक 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 480×800 पिक्सल है. साथ ही यह 1.5GHz क्वाड कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है.

इस स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, USB 2.0, GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह 2050mAh की बैटरी से लैस है. इसकी मोटाई 10.3mm है और वजन 143 ग्राम है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo