Xiaomi Redmi Note 4X का रेड वेरियंट कल हो सकता है लॉन्च?

HIGHLIGHTS

इस नए वेरियंट की कीमत आम Xiaomi Redmi Note 4X से ज्यादा हो सकती है.

Xiaomi Redmi Note 4X का रेड वेरियंट कल हो सकता है लॉन्च?

Xiaomi Redmi Note 4X को इस साल फ़रवरी में चीन में लॉन्च किया गया था. इस फ़ोन को शैम्पेन गोल्ड, मैट ब्लैक, प्लैटिनम सिल्वर, चेरी पाउडर में लॉन्च किया गया था. साथ ही इसका Hatsune Miku Edition भी पेश किया गया है. अब खबर आ रही है कि कल कंपनी चीन में इस स्मार्टफ़ोन का एक नया वेरियंट पेश कर सकती है. यह रेड रंग में कल चीन में लॉन्च हो सकता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

वेइबो पर अब इस नए स्मार्टफ़ोन से संबंधित के नया टीज़र वीडियो पेश किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नए वेरियंट को Jingdong special edition के नाम से जाना जाएगा. इसकी कीमत आम Xiaomi Redmi Note 4X से ज्यादा हो सकती है.

अगर शाओमी रेड्मी नोट 4X के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. चीन में रेड्मी नोट 4 स्मार्टफ़ोन मीडियाटेक हेलिओ X20 डेका-कोर प्रोसेसर से लैस है. लेकिन भारत में इसे स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है.

इसके साथ ही शाओमी रेड्मी नोट 4 स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4100mAh की बैटरी भी मौजूद है. वैसे लुक और डिजाईन के बारे में बात करें तो शाओमी रेड्मी नोट 4X का डिजाईन काफी कुछ शाओमी रेड्मी नोट 4 के जैसा ही है.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo