Intex Aqua glam वूमेन सेंट्रिक स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

HIGHLIGHTS

इस डिवाइस में 4.7 इंच HD IPS (720x1280) डिस्प्ले मौजूद है.

Intex Aqua glam वूमेन सेंट्रिक स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी Intex ने अपना वुमेन सेंट्रिक स्मार्टफोन  Intex Aqua Glam लॉन्च किया है. इस डिवाइस की कीमत Rs 7,690 है. यह हैंडसेट पिंक और शैंपेन कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस डिवाइस की सबसे बड़ू खूबी इसमें प्री – लोडेड वूमन सेंट्रिक ऐप्स हैं. इन ऐप्स में मेक-अप से जुड़े ऐप्स, मेक अप टिप्स, मेकओवर इफेक्ट्स, संजीव कपूर रेसिपी, मेडिटेशन ऐप, आपातकालीन स्थितियों के लिए सशक्त ऐप और इन-बिल्ट पेडोमीटर ऐप भी मौजूद है. 

इस डिवाइस में 4.7 इंच HD IPS (720×1280) डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में 1.3 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 1GB है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करती है.  

इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 8GB है जिसे 32GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. इस डिवाइस में 1850 mAh Li-Ion बैटरी मौजूद है. इस बैटरी से 6.30 घंटे का टॉकटाइम मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 2G/3G, dual SIM, WiFi, ब्लूटूथ, GPS/ AGPS and a 3.5 mm जैक उपलब्ध है. 

इमेज सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo