शाओमी रेड्मी 4A स्मार्टफ़ोन 20 मार्च को हो सकता है भारत में लॉन्च
इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह हाइब्रिड डुअल सिम से लैस है और इसमें 4G VoLTE का सपोर्ट भी दिया गया है.
शाओमी रेड्मी 4A स्मार्टफ़ोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. शाओमी ने इस फ़ोन के लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं. इस मीडिया इनवाइट के अनुसार, शाओमी 20 मार्च को भारत में एक लॉन्च इवेंट का आयोजन करने वाली है और उम्मीद है कि इस इवेंट में शाओमी रेड्मी 4A स्मार्टफ़ोन लॉन्च होगा.
Surveyइसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
शाओमी रेड्मी 4A स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल है. इसमें 1.4GHz स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर भी दिया गया है. यह एड्रेनो 308 GPU से भी लैस है. इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
शाओमी रेड्मी 4A स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 3120mAh की बैटरी दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा PDAF, LED Flash, f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह हाइब्रिड डुअल सिम से लैस है और इसमें 4G VoLTE का सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें ब्लूटूथ 4.1, GPS और एक माइक्रोUSB पोर्ट भी दिया गया है. इसका वजन 131.5 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.5mm है.
इसे भी देखें: एयरटेल ने अपने यूज़र्स को गिफ्ट किया 30GB 4G डाटा
इसे भी देखें: MobiKwik के जरिये आप रिलायंस जियो प्राइम मेम्बरशिप को पा सकते हैं सिर्फ Rs. 49 में
