वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान में अब मिल रही है अनलिमिटेड कॉल्स और 40GB तक डाटा

HIGHLIGHTS

Rs. 2,999 की कीमत के प्लान के तहत यूजर्स को 40GB 4G/3G डाटा मिल रही है, जिन लोगों के पास 4G स्मार्टफ़ोन नहीं है उन्हें सिर्फ 30GB डाटा ही मिलेगा.

वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान में अब मिल रही है अनलिमिटेड कॉल्स और 40GB तक डाटा

टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन ने आधिकारिक तौर पर एक नया पोस्टपेड वोडाफोन रेड प्लान पेश किया है. इसके तहत अब कंपनी अनलिमिटेड कॉल्स और कुछ डाटा भी दे रही है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

वोडाफोन रेड प्लान के तहत अब दो नए प्लान्स पेश किए गए हैं, पहला प्लान Rs. 1,699 की कीमत का है और दूसरा प्लान Rs. 1,999 का है. वोडाफोन के इसे Rs. 1,699 के प्लान के तहत होम नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स मिल रही है, साथ ही 100 SMS, और 20GB 4G/3G डाटा भी मिल रहा है. हालाँकि यह सिर्फ 4G स्मार्टफ़ोन यूजर्स को ही मिलेगा, जिन लोगों के पास 4G स्मार्टफ़ोन नहीं है, उन्हें 16GB डाटा मिलेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

वहीँ अगर बात की जाये, Rs. 1,999 की कीमत वाले प्लान की तो इसके तहत 24GB 4G/3G डाटा 4G स्मार्टफ़ोन यूजर्स को मिल रहा है, जिन यूजर्स के पास 4G स्मार्टफ़ोन नहीं है, उन्हें सिर्फ 20GB डाटा ही मिलेगा.

वैसे बता दें कि, मुंबई जैसे कई सर्कल्स में एक नया वोडाफोन रेड प्लान पेश किया गया है. इसकी कीमत Rs. 2,999 है, कंपनी ने इस प्लान को अपनी वेबसाइट पर भी लिस्ट किया है. इस प्लान के तहत यूजर्स को 40GB 4G/3G डाटा मिल रही है, जिन लोगों के पास 4G स्मार्टफ़ोन नहीं है उन्हें सिर्फ 30GB डाटा ही मिलेगा.

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 9,999

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स Vdeo 3, Vdeo 4 भारत में लॉन्च

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo