Syska ने अपनी ख़ास स्मार्टलाइट Rainbow LED जो बिना किसी तार के एक ऐप के माध्यम से कण्ट्रोल की जा सकती है. इस लाइट को आप कई तरह की रौशनी में देख सकते हैं जैसे इसे गोल्डन, सिल्वर और सफ़ेद रंग में भी बदला जा सकता है.
Syska ने अपनी ख़ास स्मार्टलाइट Rainbow LED जो बिना किसी तार के एक ऐप के माध्यम से कण्ट्रोल की जा सकती है. इस लाइट को आप कई तरह की रौशनी में देख सकते हैं जैसे इसे गोल्डन, सिल्वर और सफ़ेद रंग में भी बदला जा सकता है. इस लाइट में दिया गया कलर ऑप्शन यूजर्स के मूड को चेंज करने में मदद करता है. इसके साथ ही इसमें हर मूड को ध्यान में रखते हुए रंग दिए गए हैं.
बता दें कि इस लाइट को ब्लूटूथ के माध्यम से भी चलाया जा सकता है. साथ ही इसमें एक ऐसा फीचर भी है जिसके माध्यम से आप इसे एक स्मार्टफ़ोन के साथ ही कनेक्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही बता दें कि महज़ एक बल्ब के अलावा अगर आपके पास बहुत से ऐसे ही बल्ब हैं तो आप उन्हें एक ही साथ ऑपरेट भी कर सकते हैं.
इसके अलावा आप इसमें टाइमर भी सेट कर सकते हैं. जिसके बाद यह सही समय पर अपने आप बंद हो जाता है. साथ ही अगर आप अपने घर में कोई इवेंट या पार्टी करना चाहते हैं तो यह उसके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. साथ ही बता दें कि इसे आप कंपनी की वेबसाइट से जाकर खरीद सकते है.