यूज़र ऑनलाइन या फिर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करके कमरा बुक करा सकते हैं.स्टेअंकल पर लिस्ट किए गए होटल 3-5 स्टार वाले हैं. वेबसाइट का दावा है कि वह इन होटलों में सुरक्षा और अतिथि-सत्कार के स्तर की लगातार जांच की जाती है.
दिल्ली के स्टार्टअप 'स्टेअंकल' कुंवारे जोड़ों के लिए होटल में कमरा बुक करता है. कोई भी जोड़ stayuncle.com वेबसाइट पर जाकर अपने लिए होटल में रूम बुक कर सकता है. रूम बुक करते समय उनसे किसी भी तरह का सवाल नहीं पूछा जाएगा. यूज़र ऑनलाइन या फिर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करके कमरा बुक करा सकते हैं.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
आप इस वेबसाइट पर जाकर 10 घंटों के लिए रूम बुक कर सकते हैं. यूज़र सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे, या रात 9 बजे से सुबह 8 बजे तक के लिए कमरा बुक कर सकते हैं. स्टेअंकल पर लिस्ट किए गए होटल 3-5 स्टार वाले हैं. वेबसाइट का दावा है कि वह इन होटलों में सुरक्षा और अतिथि-सत्कार के स्तर की लगातार जांच की जाती है.
वेबसाइट पर एक टैग लाइन भी लिखी है, ''कपल्स नीड रूम, नोट ए जजमेंट.'' इस स्टार्टअप की कोशिश विवाह से पहले शारीरिक संबंध को मान्यता नहीं देने वाली सोच को बदलनी है. इसकी वेबसाइट पर दिल्ली-NCR और मुबंई में रूम बुक किए जा सकते हैं. और यह इन जगहों पर मौजूद उपयुक्त होटलों को लिस्ट भी किया गया है.
बता दें कि, वैसे तो इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2014 में हुई थी, लेकिन सितंबर 2015 में कंपनी ने खुद को अविवाहित जोड़ों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर बिजनेस करना शुरू किया. कंपनी की योजना जल्द ही चेन्नई, कोलकाता और बंगलुरू को भी जोड़ने की है, साथ ही आने वाले दिनों टियर 1 के सभी शहरों के ऐसे ही होटल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए जाएंगे.