डॉ भीम राव अम्बेडकर की 125वीं जन्मदिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने E-ट्रेडिंग प्लेटफार्म NAM को लॉन्च किया है. जिसके अधीन लगभग 585 रेगुलेटेड होलसेल बाज़ार या कृषि मार्किट समिति आएँगी.
देश की सरकार 8 राज्यों में 21 होलसेल बाज़ार या मंडियों का निर्माण करेगी, और यह सब एक ऑनलाइन प्लेटफार्म के अंतर्गत किया जाएगा, बता दें कि यह राष्ट्रीय कृषि बाज़ार के अधीन लाया जाएगा.
बता दें कि “14 अप्रैल यानी डॉ भीम राव अम्बेडकर की 125वीं जन्मदिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने E-ट्रेडिंग प्लेटफार्म NAM को लॉन्च किया है. जिसके अधीन लगभग 585 रेगुलेटेड होलसेल बाज़ार या कृषि मार्किट समिति आएँगी, लेकिन ये एक इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म होगा.”
इसके माध्यम से यह देखा जाएगा कि या इस कदम का लक्ष्य है की किसानों को इसका पूर्ण लाभ मिल सके साथ ही वह कम कीमत पर सामान खरीद और बेच सकें.