हुवावे नेक्सस 6P स्मार्टफ़ोन फ्लिपकार्ट पर 32GB और 64GB मैमोरी के साथ उपलब्ध है जिनकी कीमत क्रमश: 39,999 रुपए और 42,999 रुपए है. साथ ही ऑफलाइन स्टोर में यह फोन संगीथा मोबाइल, रिलायंस डिजीटल, क्रोमा स्टोर, दी मोबाइलस्टोर पूर्विका मोबाइल और ईजोन के साथ उपलब्ध होगा.
गूगल ने 13 अक्टूबर को भारत में अपने दो स्मार्टफोंस एलजी नेक्सस 5X और हुवावे नेक्सस 6P को लॉन्च किया था. जहाँ एक तरफ कंपनी ने 21 अक्टूबर से एलजी नेक्सस 5X को सेल के लिए उपलब्ध करवा दिया है, वहीँ अब कंपनी ने घोषणा की है कि नवंबर के पहले सप्ताह से नेक्सस 6P की डिलिवरी शुरू हो जाएगी. वैसे आपको बता दें कि, हुवावे नेक्सस 6P 13 अक्टूबर से ही ऑनलाइन शोपिंग स्टोर फ्लिपकार्ट के अलावा कुछ और रिटेल चेनों के माध्यम से प्री-ऑर्डर बुक किया जा सकता था.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
हुवावे नेक्सस 6P स्मार्टफ़ोन फ्लिपकार्ट पर 32GB और 64GB मैमोरी के साथ उपलब्ध है जिनकी कीमत क्रमश: 39,999 रुपए और 42,999 रुपए है. साथ ही ऑफलाइन स्टोर में यह फोन संगीथा मोबाइल, रिलायंस डिजीटल, क्रोमा स्टोर, दी मोबाइलस्टोर पूर्विका मोबाइल और ईजोन के साथ उपलब्ध होगा.
हुवावे नेक्सस 6P के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की QHD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्युशन 1440×2560 पिक्सल है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 2GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर है और 3GB रैम से लैस है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में f/2.0 अपर्चर वाला 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसका रेजोल्युशन 4K है और इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह पहला फुल-मेटल स्मार्टफ़ोन है जो एल्यूमीनियम से बना है इसके अलावा हुवावे नेक्सस 6P स्मार्टफ़ोन में 3450mAh की बैटरी दी गई है. इसमें क्विक चार्ज फ़ीचर के लिए सपोर्ट उपलब्ध है. इस फ़ीचर के जरिए केवल 10 मिनट के चार्ज में बैटरी 7 घंटे तक चलेगी. हैंडसेट फॉर्स्ट व्हाइट, एल्यूमीनियम और ग्रेफाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.