2025 में Samsung Galaxy S24 Ultra की जगह खरीदने के लिए बेस्ट हैं ये 5 दमदार फोन

2025 में Samsung Galaxy S24 Ultra की जगह खरीदने के लिए बेस्ट हैं ये 5 दमदार फोन

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा आज भी एक दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, लेकिन 2025 में बाजार में ऐसे कई नए स्मार्टफोन आ चुके हैं जो ज्यादा स्मार्ट फीचर्स, तेज परफॉर्मेंस और बेहतर कैमरा अनुभव देते हैं. एंड्रॉयड से लेकर iOS तक, ये डिवाइसेज़ नए प्रोसेसर, ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और एडवांस कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ S24 Ultra के मुकाबले ज्यादा वैल्यू फॉर मनी साबित हो रहे हैं. अगर आप अपग्रेड करने की सोच रहे हैं, तो ये पांच स्मार्टफोन इस समय ज्यादा समझदारी भरा विकल्प हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

iPhone 17

Apple का iPhone 17 एक 6.3 इंच के LTPO Super Retina XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है. नया A19 चिपसेट इसे पहले से ज्यादा स्मूद और पावर एफिशिएंट बनाता है. फोन में 48MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो Dolby Vision HDR सपोर्ट करता है. USB-C पोर्ट और सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ iPhone 17, 2025 में Galaxy S24 Ultra के मुकाबले ज्यादा रिफाइंड प्रीमियम एक्सपीरियंस देता है.

Vivo X300

Vivo X300 अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन और दमदार कैमरा सेटअप के लिए चर्चा में है. इसमें 6.31 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की जबरदस्त पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. फोन का 200MP मेन कैमरा, 50MP पेरिस्कोप और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ बेहद शानदार फोटोग्राफी करता है. Dimensity 9500 प्रोसेसर, 16GB तक RAM और 6040mAh की बड़ी बैटरी के चलते यह कैमरा और बैटरी दोनों मामलों में Galaxy S24 Ultra से आगे निकलता है.

Oppo Find X9

Oppo Find X9 में 6.59 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो Dolby Vision सपोर्ट करता है और 3600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है. यह स्मार्टफोन भी Dimensity 9500 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 16GB तक RAM के साथ 7025mAh की बड़ी बैटरी मिलती है. Hasselblad के साथ ट्यून किया गया इसका ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप, जिसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम मौजूद है, Galaxy S24 Ultra की तुलना में ज्यादा शार्प और नेचुरल फोटोज़ देता है.

Google Pixel 10

Google Pixel 10 को नए Tensor G5 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है, जो AI आधारित फीचर्स और रोज़मर्रा के इस्तेमाल में स्मूद परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। इसके कैमरा सेटअप में 48MP का मेन कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड और 10.8MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है. क्लीन एंड्रॉयड एक्सपीरियंस और भरोसेमंद कैमरा क्वालिटी के चलते Pixel 10, Galaxy S24 Ultra के मुकाबले ज्यादा स्मार्ट चॉइस बनता है.

OnePlus 15

OnePlus 15 को Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से पावर मिलती है, जो इसे बेहद ताकतवर बनाता है. फोन में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसका ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है. 7300mAh की बड़ी बैटरी लंबे समय तक चलने वाला बैकअप देती है, जिससे यह Galaxy S24 Ultra के मुकाबले ज्यादा बैलेंस्ड और पावरफुल विकल्प बन जाता है.

कुल मिलाकर, 2025 में ये स्मार्टफोन न सिर्फ Galaxy S24 Ultra को कड़ी टक्कर देते हैं, बल्कि कई मामलों में उससे बेहतर फीचर्स और परफॉर्मेंस भी ऑफर करते हैं. अगर आप नया फ्लैगशिप फोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो इन विकल्पों पर जरूर ध्यान देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S26 Ultra में सीधे आसमान से मिलेगा इंटरनेट, चार्जिंग में भी जोरदार अपग्रेड? देखें लेटेस्ट डिटेल्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo