Maharani Seasosn 4 Release Date: बिहार चुनाव के साथ रानी भारती की जबरदस्त वापसी, जानें कब और कहां देखें

Maharani Seasosn 4 Release Date: बिहार चुनाव के साथ रानी भारती की जबरदस्त वापसी, जानें कब और कहां देखें

Maharani’ की कहानी अब अपने सबसे विस्फोटक मोड़ पर पहुंचने वाली है. Huma Qureshi की हिट पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज का चौथा सीजन ‘Maharani Season 4’ अब रिलीज के लिए तैयार है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Sony LIV ने इस बहुप्रतीक्षित शो की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. ‘Maharani Season 4’ 7 नवंबर 2025 से स्ट्रीम होगी, यानी इस बार बिहार की सियासत और ‘रानी भारती’ की वापसी साथ-साथ होगी. इसके लिए अब आपको बस दो दिन का इंतजार करना है. आपको बता दें कि इस सीरीज के नए सीजन का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया, और दर्शक कह रहे हैं कि यह सीजन अब तक का सबसे “राजनीतिक विस्फोटक” हिस्सा साबित होगा.

बिहार से दिल्ली तक फैलेगा सत्ता का खेल

‘Maharani Season 4’ वहीं से आगे बढ़ेगी जहां पिछला सीजन खत्म हुआ था. रानी भारती (Huma Qureshi) अब सिर्फ बिहार की मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय राजनीतिक खिलाड़ी के तौर पर उभरती दिखेंगी. ट्रेलर में उनका डायलॉग काफी पसंद किया जा रहा है. जिसमें वह कह रही हैं “और बिहार ही हमारा परिवार है. अगर कोई बिहार को नुकसान पहुंचाएगा तो सत्ता हिला देंगे.”

इस सीजन में सत्ता, महत्वाकांक्षा, पारिवारिक रिश्ते और राजनीतिक विश्वासघात के कई स्तर खुलने वाले हैं. राजनीति की यह लड़ाई अब राज्य से निकलकर केंद्र की राजनीति तक पहुंच जाएगी, जिससे सीरीज का स्कोप पहले से कहीं ज़्यादा व्यापक होगा.

पावर, पॉलिटिक्स और परफॉर्मेंस का संगम

‘Maharani 4’ की स्टारकास्ट इस बार और भी मजबूत है. Huma Qureshi एक बार फिर रानी भारती के रूप में केंद्र में हैं. वह एक ऐसी महिला जो पहले अनपढ़ गृहिणी थी और अब सत्ता की असली समझ रखने वाली शेरनी बन चुकी है. इस सीजन में श्वेता प्रसाद की एंट्री हुई है, जो एक उभरती हुई नेता की भूमिका में सत्ता संघर्ष का नया आयाम जोड़ेंगी.

इसके अलावा Amit Sial, Vineet Kumar, Vipin Sharma, Kani Kusruti, Shardul Bharadwaj और Pramod Pathak भी अपने किरदारों से कहानी को और गहराई देंगे.

सत्ता की भूख और निजी रिश्तों की जंग

‘Maharani’ की शुरुआत एक गृहिणी की कहानी से हुई थी, जिसे किस्मत बिहार की मुख्यमंत्री बना देती है. अब चौथे सीज़न में वही महिला अपने राजनीतिक विरोधियों के साथ-साथ अपने परिवार के भीतर की राजनीति से भी लड़ती दिखेगी. कहानी में सत्ता की कुर्सी, निष्ठा, धोखे और राजनीतिक गठजोड़ों का ऐसा जाल है, जिसमें हर किरदार के चेहरे के पीछे छिपे इरादे धीरे-धीरे उजागर होंगे. रानी भारती इस बार एक अधिक परिपक्व, आक्रामक और रणनीतिक रानी के रूप में सामने आएंगी.

असली सियासत और रील पॉलिटिक्स का टकराव

दिलचस्प बात यह है कि Maharani Season 4 की रिलीज डेट बिहार विधानसभा चुनावों के समय से टकरा रही है. यह संयोग नहीं बल्कि एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है क्योंकि शो का राजनीतिक बैकड्रॉप सीधे बिहार की सत्ता और जनभावनाओं से जुड़ा है. सीरीज के निर्माता इस सीजन को अब तक का सबसे कंट्रोवर्शियल और इमोशनली चार्ज्ड बताते हैं.

यह भी पढ़ें: The Family Man 3 की रिलीज डेट कन्फर्म, इस दिन होगी धमाकेदार वापसी, जयदीप अहलावत बनेंगे नए विलेन!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo