Durga Puja 2025: अपने साड़ी लुक्स को दें नया अंदाज़, Gemini Nano Banana AI से 4K में बनाएं दुर्गा पूजा स्पेशल पोर्ट्रेट्स
Durga Puja 2025: दुर्गा पूजा करीब आते ही गूगल जेमिनी एआई का हटके फीचर Nano Banana केवल एक टेक्नोलॉजी एक्सपेरिमेंट से कहीं ज्यादा बन गया है. यह अब एक क्रिएटिव मूवमेंट का रूप ले रहा है. इस साल खासकर साड़ियों की वापसी हो रही है. कभी रेट्रो अंदाज़ में तो कभी जेन-ज़ी के मॉडर्न स्टाइल में लोग अपनी इमेजेस बना रहे हैं. ऐसे में नैनो बनाना आपको बिना फोटो स्टूडियो जाए, फेस्टिव लुक्स को नए ढंग से पेश करने का मौका देता है. इसे एक पर्सनल स्टाइलिस्ट और हाई-एंड इमेज जनरेटर का कॉम्बिनेशन कहा जा सकता है, जो आपके त्योहारों को और भी खास बना देगा.
SurveyNano Banana क्या है?
जेमिनी 2.5 फ्लैश और जेमिनी 2.5 प्रो पर आधारित यह फीचर एक नॉर्मल सेल्फी को आर्ट-फिगरीन जैसे स्टाइलिश पोर्ट्रेट्स में बदल देता है. इसमें खेल-खेल में संस्कृति का रंग घुला है और यह पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े पर्व से ठीक पहले लॉन्च हुआ है. बहुतों के लिए यह दुर्गा पूजा को डिजिटल रूप से मनाने का नया तरीका बन रहा है, जो इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, स्नैपचैट और फेसबुक पर फेस्टिव पोस्ट्स को एक अलग पहचान दे रहा है.

कैसे बनाएं दुर्गा पूजा की इमेजेस?
इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है. सबसे पहले गूगल जेमिनी ऐप डाउनलोड करें और गूगल अकाउंट से लॉगिन करें. फिर अपनी कोई भी फोटो अपलोड करें, चाहे कैज़ुअल सेल्फी हो, फैमिली पिक हो या त्योहार के दौरान ली गई कोई कैंडिड फोटो हो. इसके बाद एक प्रॉम्प्ट लिखें जिसमें आप बताएं कि तस्वीर कैसी दिखनी चाहिए. आप चाहें तो अपनी कल्पना का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर ऐप में मौजूद तैयार फेस्टिव प्रॉम्प्ट्स का सहारा ले सकते हैं. कुछ ही सेकंड में नैनो बनाना आपका 4K क्वालिटी का हाई-स्टाइल पोर्ट्रेट बना कर दे देगा, जिसे आप तुरंत शेयर कर सकते हैं.

इस दुर्गा पूजा आज़माएं ये फेस्टिव प्रॉम्प्ट्स
यहां तीन प्रॉम्प्ट्स दिए गए हैं जिन्हें आप अपने एआई जनरेटेड एडिट्स में पूजा वाइब्स लाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं.
प्रॉम्प्ट 1: धुनुची नृत्य का जोश
“Cinematic shot of a woman in a white Garad saree with red border, hair in a messy bun with flowers, holding a smoking dhunuchi. Background: blurred pandal with drummers. Use warm tones and motion blur.”
प्रॉम्प्ट 2: रेट्रो फिल्म नॉस्टैल्जिया
“Woman in a maroon Benarasi silk saree standing in a classic Kolkata courtyard at dusk, looking towards a Durga idol. Add faded tones, film grain, and soft focus for an old Bengali movie feel.”
प्रॉम्प्ट 3: सिंदूर खेला पोर्ट्रेट
“Close-up of a smiling woman’s face smeared with sindoor, adorned with gold jewellery. Background: festive bokeh lights. Use dramatic lighting to highlight the sindoor’s texture and jewellery sparkle.”
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile