96 घंटे में बनी नंबर 1, साउथ की इस नई एक्शन-थ्रिलर ने आते ही तोड़ा रिकॉर्ड, ओटीटी पर कर रही ट्रेंड

96 घंटे में बनी नंबर 1, साउथ की इस नई एक्शन-थ्रिलर ने आते ही तोड़ा रिकॉर्ड, ओटीटी पर कर रही ट्रेंड

अगर आप एक दमदार एक्शन थ्रिलर फिल्म की तलाश में हैं, तो साउथ सुपर स्टार धनुष की लेटेस्ट फिल्म को जरूर देखें. इस फिल्म में भरपूर एक्शन के साथ जबरदस्त ड्रामा भी है, जो दर्शकों को शुरुआत से अंत तक बांधे रखता है. फिल्म को देखने वाले लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं, और ये ओटीटी पर आते ही नंबर 1 ट्रेंड करने लगी है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यहां हम बात कर रहे हैं ‘कुबेरा’ फिल्म की, जो पिछले महीने 20 जून को रिलीज हुई थी. थिएटर में रिलीज के बाद इसे अब ओटीटी पर भी रिलीज किया गया है और वहां भी इसने धूम मचा दी है. फिल्म ने महज 96 घंटे में बाकी सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजीशन हासिल कर ली है.

बजट और कास्ट

20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का बजट Sacnilk के अनुसार लगभग 120 करोड़ रुपए बताया गया है. वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अब तक 135.75 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म में लीड रोल धनुष, रश्मिका मंदाना और नागार्जुन ने निभाया है, जबकि निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है.

यह भी पढ़ें: Motorola फिर नया फोन लॉन्च करने को तैयार, टीज़र में कर दिया बड़ा खुलासा

फिल्म की कहानी क्या है

‘कुबेरा’ की कहानी समुद्र के गहरे पानी में छुपे एक दुर्लभ तेल के भंडार की खोज से शुरू होती है. यह खजाना एक लालची और महत्वाकांक्षी बिजनेसमैन नीरज मित्रा की नजरों में आ जाता है, जो इसका इस्तेमाल पावर और राजनीतिक प्रभाव बढ़ाने के लिए करना चाहता है. वह नेताओं की मदद से एक गोपनीय स्कैम की योजना बनाता है ताकि अपने काले धन को वैध बना सके.

जबरदस्त ट्विस्ट

स्कैम को अंजाम देने के लिए नीरज भिखारियों को मोहरा बनाता है. इसी बीच देवा की एंट्री होती है, जिसका किरदार धनुष ने निभाया है. देवा को साजिश का कोई अंदाजा नहीं होता और वो धीरे-धीरे इसमें फंसता चला जाता है. फिल्म में अमीरी-गरीबी के फर्क, लालच और सत्ता की भूख को काफी असरदार तरीके से दिखाया गया है.

कहां देख सकते हैं?

ये फिल्म Prime Video पर 18 जुलाई से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. इसकी IMDb रेटिंग भी 6.7 है, जो इसे एक बार जरूर देखने लायक बनाती है. 3 घंटे 1 मिनट की यह फिल्म आपको एक नई दुनिया में ले जाएगी, जहां ड्रामा, सस्पेंस और एक्शन सब कुछ है.

यह भी पढ़ें: Jio वालों की तो निकल पड़ी! Netflix, Prime Video, JioHotstar और साथ में 3GB तक डेली डेटा भी, कीमत 100 रुपए से शुरू

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo