27 महिलाएं मौत के घाट, खौफनाक कहानी, और झकझोर देने वाले ट्विस्ट.. सिहरन पैदा कर देगी 8 एपिसोड वाली ये क्राइम थ्रिलर

27 महिलाएं मौत के घाट, खौफनाक कहानी, और झकझोर देने वाले ट्विस्ट.. सिहरन पैदा कर देगी 8 एपिसोड वाली ये क्राइम थ्रिलर

छोटे शहरों की कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जो शोर नहीं मचातीं, बस अंदर ही अंदर सुलगती रहती हैं. न कोई उनकी पीड़ा सुनता है और न ही उनके दर्द पर रोशनी पड़ती है. ऐसी ही एक सिहरन पैदा करने वाली क्राइम थ्रिलर सीरीज करीब तीन साल पहले रिलीज हुई थी, जिसकी कहानी इतनी डरावनी और असरदार है कि इसे देखने के बाद आपकी नींद तक गायब हो सकती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आठ एपिसोड्स में बनी यह क्राइम थ्रिलर दर्शकों को धीरे-धीरे ऐसे मोड़ पर ले जाकर खड़ा कर देती है, जहां दिमाग सुन्न हो जाता है. हर एपिसोड के साथ तनाव बढ़ता जाता है और कातिल की मौजूदगी का एहसास ही दिल की धड़कनों को तेज कर देता है. यह सीरीज 2023 की सबसे चर्चित और दमदार वेब सीरीज में गिनी जाती है.

सीरीज की कास्ट

इस क्राइम मिस्ट्री थ्रिलर का नाम है ‘दहाड़’. इसे रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय ने डायरेक्ट किया है. मुख्य भूमिकाओं में सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया और विजय वर्मा नजर आते हैं. कहानी राजस्थान के एक छोटे से शहर में सेट है, जहां सोनाक्षी सिन्हा सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी के किरदार में दिखाई देती हैं.

सीरीज की कहानी

सीरीज की कहानी बेहद झकझोर देने वाली है. शहर में लगातार महिलाओं के साथ रेप और फिर उनकी बेरहमी से हत्या की घटनाएं सामने आती हैं. शुरुआत में पुलिस इन्हें आत्महत्या मानकर नजरअंदाज करती है, लेकिन धीरे-धीरे सच्चाई सामने आती है कि यह सब एक सीरियल किलर का काम है, जो महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाकर उन्हें मौत के घाट उतार रहा है.

जांच के दौरान चलता है कि अब तक 27 महिलाएं इस कातिल का शिकार बन चुकी हैं. सभी हत्याओं का तरीका एक जैसा है और हर पीड़िता के साथ मौत से पहले बलात्कार हुआ है. इस जटिल और खौफनाक केस की जिम्मेदारी अंजलि भाटी को सौंपी जाती है. सीरीज में विजय वर्मा का किरदार भी बेहद अहम है, जो एक स्कूल टीचर के रूप में बच्चों को पढ़ाते नजर आते हैं.

रेटिंग और प्लेटफॉर्म

कहानी की रफ्तार भले ही धीमी हो, लेकिन हर मोड़ पर सस्पेंस गहराता जाता है. आखिर में कातिल की पहचान ऐसा झटका देती है, जिसकी उम्मीद शायद ही कोई कर सकता है. ‘दहाड़’ सिर्फ एक मर्डर मिस्ट्री नहीं है, बल्कि यह जातिवाद, सामाजिक भेदभाव और लैंगिक असमानता जैसे गंभीर मुद्दों को भी मजबूती से उठाती है. इस सीरीज को आईएमडीबी पर 7.6 की रेटिंग मिली है और इसे आप प्राइम वीडियो पर घर बैठे देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 9000mAh बैटरी के साथ OnePlus Nord 6 जल्द होगा भारत में लॉन्च? जानें कैमरा से लेकर डिस्प्ले और कीमत की सभी डिटेल्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo