Vivo का 5800mAh बैटरी और IP69 रेटिंग वाला फोन हुआ सस्ता, 16GB RAM मॉडल पर छप्परफाड़ डिस्काउंट

HIGHLIGHTS

Vivo X200 पर 5500 रुपए का भारी डिस्काउंट मिल रहा है.

Vivo X200 में 16GB रैम, 512GB स्टोरेज और Dimensity 9400 प्रोसेसर.

50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5800mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग.

Vivo का 5800mAh बैटरी और IP69 रेटिंग वाला फोन हुआ सस्ता, 16GB RAM मॉडल पर छप्परफाड़ डिस्काउंट

Vivo का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X200 5G अमेज़न इंडिया पर शानदार ऑफर के साथ उपलब्ध है. इस प्रीमियम डिवाइस का 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट अमेज़न पर 71,999 रुपए में लिस्टेड है. हालांकि, लिमिटेड टाइम डील के तहत ग्राहक इस फोन को 5,500 रुपए की सीधी छूट के साथ खरीद सकते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह ऑफर केवल 31 जुलाई की रात 11:45 बजे तक वैलिड रहेगा. इतना ही नहीं, ग्राहक इसे 3,599 रुपए तक के कैशबैक के साथ भी प्राप्त कर सकते हैं. अमेज़न पर दिए गए एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर इस फोन को 49,100 रुपए तक सस्ते में लिया जा सकता है. हालांकि, एक्सचेंज डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रांड और एक्सचेंज पॉलिसी के आधार पर तय होगा. आइए अब जल्दी से इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स देख लेते हैं.

Vivo X200 के 5 दमदार फीचर्स

डिज़ाइन, वॉटर-प्रूफ बॉडी

यह प्रीमियम फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करती है। यह फोन ना सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि बेहद मजबूत और टिकाऊ भी है। डिजाइन और लुक्स की बात करें तो Vivo X200 5G दो आकर्षक रंगों: Cosmos Black और Natural Green में उपलब्ध है.

बेहतरीन डिस्प्ले

Vivo X200 5G में 6.67 इंच का LTPS AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2800 x 1260 पिक्सल के हाई रेजोल्यूशन के साथ आता है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है, जिससे यूज़र्स को बेहद स्मूद और शार्प विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है.

यह भी पढ़ें: 100GB डेटा, Netflix, Prime और ये सबकुछ आधी कीमत में, Airtel से कई गुना बेहतर है Jio का ये प्लान, जानिए कैसे

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

परफॉर्मेंस के लिहाज से फोन में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. यह डिवाइस LPDDR5x रैम के साथ आता है, जिसकी क्षमता 16GB तक है, और इसके साथ 512GB तक का UFS 4.0 स्टोरेज भी उपलब्ध है. यह डिवाइस Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है, जो एक क्लीन और स्मूद यूजर इंटरफेस ऑफर करता है.

कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए Vivo X200 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है. ये कैमरे हर एंगल से शानदार तस्वीरें कैप्चर करने की क्षमता रखते हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी

इस स्मार्टफोन में 5800mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसकी मदद से फोन को बेहद कम समय में चार्ज किया जा सकता है, जिससे आपका काम कभी रुके नहीं.

यह भी पढ़ें: थिएटर में फुल गर्दा काट रही अहान पांडे-अनीत पड्डा की Saiyaara, OTT प्लेटफॉर्म हुआ रिवील, जानें कब देगी दस्तक

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo