शाओमी आज भारत में लॉन्च करेगा अपना एक नया टीवी

HIGHLIGHTS

उम्मीद है कि, शाओमी आज भरता में Mi LED Smart TV 4C को पेश करे और इसकी कीमत Rs. 27,999 हो सकती है.

शाओमी आज भारत में लॉन्च करेगा अपना एक नया टीवी

शाओमी आज भारत में एक इवेंट का आयोजन कर रह है. इस इवेंट में कंपनी अपने के नया टीवी पेश करेगी. उम्मीद है कि,कंपनी आज के इवेंट में  Mi LED Smart TV 4C को भारत में लॉन्च करे. शाओमी के इस टीवी की कीमत Rs. 27,999 हो सकती है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

15000 रूपये की कीमत के अंदर में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस

आपको बता दें कि, Mi LED Smart TV 4C को पिछले साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था. उम्मीद है कि यह टीवी  PatchWall ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. Mi LED Smart TV 4 में भी यही ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इसे भी कुछ दिनों पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत Rs. 39,999 है और यह एक 55-इंच टीवी है.

Mi LED Smart TV 4C में 43-इंच की डिस्प्ले मौजूद हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल हो सकता है. इसके साथ ही कुछ ख़बरों के अनुसार, कंपनी Mi TV 4A को भी पेश कर सकती है.  

चीन में  Mi LED Smart TV 4C 43-इंच वेरियंट की कीमत 1849 yuan है, जो भारतीय रूपये के हिसाब से Rs 19,000 होती है.

15000 रूपये की कीमत के अंदर में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo