वोडाफोन और फ्लिपकार्ट ने Intex Aqua A4 और Swipe Elite Star 4G को 999 रुपये में पेश करने के लिये की पार्टनरशिप

HIGHLIGHTS

लिस्ट में अन्य स्मार्टफोंस की कीमत 3000 रुपये से ज्यादा हैं, लेकिन कस्टमर्स अधिकतम 2,000 रुपये कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं.

वोडाफोन और फ्लिपकार्ट  ने Intex Aqua A4 और Swipe Elite Star 4G को 999 रुपये में पेश करने के लिये की पार्टनरशिप

वोडाफोन और फ्लिपकार्ट  ने Intex Aqua A4 और Swipe Elite Star 4G स्मार्टफोन को 999 रुपये की प्रभावी कीमत में पेश करने के लिये पार्टनरशिप की घोषणा कर दी है. इस पार्टनरशिप के तहत, वोडाफोन ने एंट्री लेवल 4G स्मार्टफोन मॉडलों के सेलेक्टेड रेंज पर फ्लिपकार्ट के #माई फर्स्ट 4G स्मार्टफोन कैंपेन के तहत कैशबैक ऑफर पेश किया है. ये फोन # माई फर्स्ट 4G स्मार्टफोन कैंपेन का हिस्सा है, जिसमें  iVooMi Me4, Micromax Vdeo 2 और दूसरे फोंस भी शामिल हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किसी भी उपयुक्त स्मार्टफ़ोन को खरीदने वाले सभी मौजूदा और नए वोडाफोन प्री-पेड ग्राहक कैशबैक ऑफ़र का लाभ उठा सकते हैं. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए, ग्राहकों को 36 महीनों तक कम से कम 150 रुपये प्रति माह रिचार्ज करवाना होगा. रिचार्ज किसी भी मूल्य का हो सकता है, बस प्रति माह कम से कम 150 रुपये का रिचार्ज होना चाहिए. फ्लिपकार्ट पर इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

18 महीनों के अंत में, ग्राहकों को 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा और एक अगले 18 महीनों के बाद, 1,100 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जिससे उपयोगकर्ताओं को 2000 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा. कैशबैक यूजर्स के वोडाफोन M-Pesa वॉलेट में क्रेडिट होगा.

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo