एक रिचार्ज में चलेंगे मियां-बीबी दोनों के मोबाइल, सभी को अनलिमिटेड डेटा-कॉल और OTT बेनिफिट्स, तुरंत पोर्ट करवा लेंगे सिम
Telecom कंपनियों के प्लान हाल में काफी महंगे हो गए हैं. खासतौर पर Jio-Airtel जैसी कंपनियां के प्लान लेने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं. ऐसे में BSNL और Vi अफोर्डेबल प्लान पेश करते हैं. Vi का एक प्लान काफी खास है. इसमें एक रिचार्ज में पूरी फैमली की सिम चलेगी और उन्हें भी अनलिमिटेड कॉल के साथ अनलिमिटेड डेटा और इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा मिलती है.
Surveyआपको बता दें कि कंपनी (Vodafone Idea) ने यह नया प्लान लॉन्च किया है. इसको फैमली प्लान कैटेगरी में लॉन्च किया गया है. REDX फैमिली प्लान नाम से लॉन्च हुआ यह नया ऑफर उन परिवारों के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है जो एक ही बिल में हाई डेटा लिमिट, OTT कंटेंट और इंटरनेशनल ट्रैवल बेनिफिट्स का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं.
Vi REDX फैमिली प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें हर मेंबर को बराबर का ट्रीटमेंट मिलता है. यानी चाहे वह प्राइमरी यूजर हो या फिर सेकेंडरी मेंबर, सबको एक जैसी डेटा स्पीड, कॉलिंग सुविधा और एंटरटेनमेंट सब्सक्रिप्शन दिए जाएंगे.
कितने का है यह प्लान और कितने लोगों के लिए?
Vi REDX फैमिली प्लान की कीमत ₹1601 प्रति महीना है. इस कीमत में दो लोगों का खर्च शामिल है. यदि आप दो से अधिक लोगों को इस प्लान में जोड़ना चाहते हैं, तो हर नए यूजर के लिए ₹299 प्रति महीना अतिरिक्त देना होगा. यानी तीन लोगों के लिए टोटल ₹1900 और चार लोगों के लिए ₹2199 प्रति महीना का बिल बनेगा.
क्या-क्या फायदे मिलेंगे सभी मेंबर्स को?
Vi का कहना है कि इस REDX फैमिली प्लान में प्राइमरी और सेकेंडरी सभी मेंबर्स को बराबर के बेनिफिट्स मिलेंगे. आइए इसके बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं. इसमें आपको अनलिमिटेड 4G/5G डेटा बेनिफिट दिया जाता है. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (लोकल, STD और नेशनल रोमिंग) की भी सुविधा है.
कंपनी हर महीने 3,000 SMS का कोटा देती है. इसके साथ एंटरटेनमेंट सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. इसमें Netflix सब्सक्रिप्शन, Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन, JioHotstar एक्सेस और SonyLIV भी फ्री में मिलेगा. इसके अलावा Swiggy One की 6 महीने की फ्री मेंबरशिप भी दी जाती है.
इसके साथ साल में 4 बार एयरपोर्ट लाउंज फ्री एक्सेस (हर यूजर को), हर साल 7 दिन का इंटरनेशनल रोमिंग पैक फ्री (₹2,999 की वैल्यू), एक और इंटरनेशनल रोमिंग पैक पर 25% डिस्काउंट (₹750 तक की छूट), एक डिवाइस के लिए 1 साल की Norton डिवाइस सिक्योरिटी फ्री दिया जाता है. साथ ही 24×7 डेडिकेटेड कस्टमर केयर, Vi स्टोर्स पर प्राथमिकता सेवा, सीनियर सिटिजन्स के लिए डोरस्टेप सिम डिलीवरी जैसी सुविधा भी मिलती हैं.
किसे लेना चाहिए यह प्लान?
यदि आपका परिवार Netflix या Prime Video जैसे प्लेटफॉर्म्स पर समय बिताता है, और आप हर महीने सैकड़ों GB डेटा का इस्तेमाल करते हैं, साथ ही कभी-कभार इंटरनेशनल ट्रैवल करते हैं तो यह प्लान आपके लिए परफेक्ट है. खास बात यह है कि ₹1601 की कीमत में दो लोगों के लिए अनलिमिटेड डेटा और सभी OTT सब्सक्रिप्शन मिल रहे हैं, जो बाकी इंडिविजुअल पोस्टपेड प्लान्स से कहीं ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी ऑफर बनाता है.
अभी रिचार्ज के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: Realme, Oppo और OnePlus यूजर्स आज ही ऑन कर लें ये दो सेटिंग, चोरों की आ जाएगी शामत, खुद लौटा जाएगा फोन!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile