रिलायंस जियो, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL), वोडाफोन आइडिया (Vi) और भारती एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए एक डेटा वाउचर के रूप में एक सुविधाजनक रिचार्ज ऑफर कर रहे हैं जिसमें यूजर्स अपने रिचार्ज प्लांस की डेटा लिमिट से अतिरिक्त बचा हुआ डेटा भी कंज्यूम कर सकते हैं। आज हम भारत में सभी टेलिकॉम कंपनियों द्वारा ऑफर किए गए बेहतरीन किफ़ायती 4G डेटा वाउचर्स के बारे में बात करेंगे। ये किफ़ायती डेटा वाउचर्स अपने ग्रहकों को सक्षम बनाते हैं कि वे सस्ती कीमत पर बिना किसी बाधा के इंटरनेट का लाभ उठा सकें। आइये देखते आखिर ये प्लांस कौन से हैं।
यह 4G डेटा वाउचर Rs 15 में उपलब्ध है। इस प्लान में यूजर्स को 1GB डेटा मिलता है। इस वाउचर की वैलिडिटी आपके वर्तमान प्लान के जितनी ही होती है। जियो के Rs 15 प्लान में स्टैंड अलोन वैलिडिटी आपको नहीं मिलती है।
एयरटेल का यह 4G डेटा वाउचर भी जियो प्लान की ही तरह है, लेकिन इनमें थोड़ा बहुत फर्क है। एयरटेल का Rs 19 प्लान 1GB डेटा के साथ आता है जिसमें आपको 1 दिन की वैलिडिटी आपको दी जाती है। यदि आप एयरटेल प्लान का 1GB डेटा 1 दिन में कंज्यूम नहीं करते हैं तो, बचा हुआ डेटा आप बाद में उपयोग नहीं कर पाएंगे।
वोडाफोन आइडिया का यह किफ़ायती वाउचर एयरटेल प्लान से काफी मिलता जुलता है। Vi का यह Rs 19 प्लान भी आपको 1GB डेटा के साथ 1 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है।
BSNL का यह डेटा वाउचर Rs 16 में आता है। इस प्लान में भी सिर्फ एक दिन की वैलिडिटी दी जाएगी जिसके साथ ग्राहकों को 2GB डेटा ऑफर किया जाएगा। जहां इस प्लान में ऑफर की गई डेटा लिमिट एयरटेल और Vi के प्लांस से दुगुनी है, वहीं वैलिडिटी एक जैसी है।
तकनीकी से जुड़ी सभी खबरों, प्रोडक्ट रिव्यू, साइंस-टेक फीचर और टेक अपडेट्स के लिए डिजिट.इन पर जाएँ या हमारे गूगल न्यूज पेज पर क्लिक करें।