Reliance Jio का झटका! प्लान में से चुपके से हटा दिया ये बेनिफिट, आपने दिया ध्यान?
Reliance Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. कंपनी ने हाल ही में कई प्लान्स में भी बदलाव किया है. लेकिन, अब Jio ने अपने यूजर्स को झटका दिया है. Jio ने अपने प्लान में से JioCinema को हटा दिया है. यानी यूजर्स को अब JioHotstar वाला पैक ही लेना होगा.
Surveyपहले कंपनी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के साथ JioCinema का बेनिफिट देती थी. लेकिन, JioCinema और Disney+ Hotstar के मर्जर के बाद JioCinema अकेला प्लेटफॉर्म नहीं रहा. दोनों प्लेटफॉर्म के कंटेंट अब JioHotstar पर उपलब्ध हैं. जिसकी वजह से यूजर्स को अगर JioCinema का एक्सेस चाहिए तो उनको JioHotstar के साथ आने वाला प्लान लेना पड़ेगा.
हालांकि, आपको बता दें कि JioCinema जियो कस्टमर्स के लिए कोई बहुत बड़ा बेनिफिट नहीं था. कंपनी JioCinema Premium ऑफर नहीं करती थी बल्कि यह सिर्फ एक रेगुलर सब्सक्रिप्शन था. JioHotstar की घोषणा के बाद ये स्वाभाविक था कि रिलायंस जियो JioCinema का बेनिफिट हटा देगा.
यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा
हालांकि, कंपनी अभी अपने प्लान के साथ JioTV और JioCloud—को एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर ऑफर कर रहा है. आपको बता दें कि JioTV रिलायंस जियो का एक और OTT (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्म है. JioTV के तहत यूजर्स लाइव टीवी कंटेंट देख सकते हैं.
इसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदकर यूजर्स SonyLIV, ZEE5, LionsgatePlay, Discovery+, SunNXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, FanCode और Hoichoi जैसे कई OTT प्लेटफॉर्म्स को JioTV ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं.
JioHotstar वाले प्लान्स
अब अगर आप JioCinema का कंटेंट देखना चाहते हैं तो आपको सीधे JioHotstar सब्सक्राइब करना होगा. रिलायंस जियो दो प्रीपेड प्लान्स ऑफर करता है, जो JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं.
949 रुपये वाला प्लान: इसमें 84 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेली डेटा, 100 SMS/दिन और 90 दिन का JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलता है.
दूसरा प्लान 195 रुपये का है. यह एक डेटा पैक है. जिसमें 90 दिन का JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन और 15GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है.
अभी रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile