Reliance Jio ने इन 2 रिचार्ज प्लांस में कर दिया बड़ा फेरबदल, चेक करें घट गए या बढ़ा दिए बेनेफिट

Reliance Jio ने इन 2 रिचार्ज प्लांस में कर दिया बड़ा फेरबदल, चेक करें घट गए या बढ़ा दिए बेनेफिट
HIGHLIGHTS

Reliance Jio ने अपने दो रिचार्ज प्लांस में बड़ा फेरबदल किया है।

कंपनी ने एक प्लान के प्राइस को अपडेट कर दिया है। इसका मतलब है कि इसमें भी बदलाव हुए हैं।

इसके अलावा कंपनी ने एक बार फिर से अपने एक प्लान को पेश कर दिया है।

Reliance Jio ने अपने दो जाने माने डेटा ऐड-ऑन प्लान्स Rs 69 और Rs 139 की वैलिडीटी को अब बदल दिया है। टेलीकॉम कंपनी ने इन प्लान्स के लिए स्टैंडअलोन वैलिडीटी भी पेश की है, जो पहले यूजर्स के बेस प्लान के साथ जुड़ी रहती थी। इसका मतलब है कि इन प्लांस में आपको पहले कोई वैलिडीटी नहीं मिलती थी, यह आपके वर्तमान प्लांस के साथ ही चलते थे, लेकिन अब इन प्लांस में आपको इनकी अलग से खुद की वैलिडीटी मिलने वाली है, इसके बारे में हम आगे चर्चा करने वाले हैं। इसके साथ साथ कंपनी ने अपने Rs 448 प्लान को अपडेट किया था और Rs 189 प्लान को फिर से लॉन्च कर दिया है। आइए इनके बारे में सभी डिटेल्स प्राप्त करते हैं।

Rs 69 और Rs 139 प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में हुआ बड़ा फेरबदल

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अभी तक, Rs 69 और Rs 139 डेटा ऐड-ऑन प्लान्स की वैलिडीटी यूजर्स के बेस्ट प्लान पर आधारित थी, इसे आपको सही प्रकार से समझाने के लिए एक उदाहरण ले लेते हैं, आज तक इन प्लांस के साथ जो वैलिडीटी मिलती थी, वो स्टैन्डअलोन नहीं थी। अगर आपके बेस पैक में 30 दिन बचते थे, तो यह प्लांस अभी तक उतने ही दिन के लिए चलते थे।

यह भी पढ़ें: OnePlus के Foldable Phone का इंतज़ार करने वालों को झटका, यूजर्स निराश, 2025 में नहीं आ रहा OnePlus Open 2

हालांकि, अब ऐसा नहीं है। अब दोनों Jio प्रीपेड प्लान्स में केवल 7 दिन की स्टैंडअलोन वैलिडीटी दी जा रही है। इसका मतलब है कि अब यह प्लान आपके बेस प्लान पर निर्भर नहीं हैं। इसका मतलब है कि उपयोगकर्ताओं को इन प्लान्स के तहत दी गई डेटा सीमा को केवल एक सप्ताह के भीतर ही इस्तेमाल करना होगा, जबकि पहले यह बेस पैक को आप लंबे समय तक भी इस्तेमाल कर सकते थे। इसका मतलब है कि इन दोनों ही प्लांस में कंपनी ने बेनेफिट घटा दिए हैं। इससे यूजर्स को झटका लग सकता है। आइए अब जानते है कि इन प्लांस में कितना डेटा अभी तक दिया जा रहा था।

अगर Rs 69 प्लान की बात की जाए तो यह अभी तक आपके बेस प्लान की वैलिडीटी तक के लिए आपको 6GB हाई-स्पीड डेटा दे रहा था, लेकिन अब यह डेटा आपको केवल और केवल 7 दिन के लिए ही मिलने वाला है। ऐसे ही Rs 139 प्लान में 12GB हाई-स्पीड डेटा आपको केवल 7 दिन के लिए भी मिलने वाला है।

Jio Recharge Plans के लिए क्लिक करें!

इन प्लांस में इसके अलावा आपको अन कोई भी फायदा नहीं मिलता है। यह दोनों ही प्लांस केवल डेटा-ओनली प्लांस हैं, यानी इन प्लान्स में वॉयस कॉल्स या SMS जैसे लाभ नहीं दिए जाते हैं। आइए अन्य अपडेट के बारे में जानते हैं।

हम जानते है कि Jio ने अपने 448 रुपये के प्लान की कीमत को घटाकर इसकी कीमत को 445 रुपये का दिया है। यह जानकारी तो जियो की ओर से काफी समय पहले ही दे दी गई थी। इसके अलावा कंपनी ने अपने 189 रुपये के जिस प्लान को कुछ समय के लिए बंद कर दिया था, उसे कंपनी की ओर से फिर से पेश कर दिया गया है। इसका मतलब है कि इन दो प्लांस में बड़े बदलाव के साथ रिलायंस जियो ने अपने दो अन्य प्लांस में ग्राहकों को कुछ दिया है।

हमने देखा है कि कंपनी ने अपने दो प्लांस के साथ क्या किया है और अपने दो अन्य प्लांस के साथ क्या किया है, ऐसे में आपको मिली जुली सी खुशी मिल सकती है और आप दुखी भी हो सकते हैं। आप हमें अपने प्रक्रिया देकर बताया सकते है कि कि आप कंपनी के इस निर्णय से खुश हैं या आपको निराशा हुई है।

यह भी पढ़ें: JioCinema की ये धांसू सीरीज मत करना मिस, जासूसी, क्राइम, एक्शन से लेकर थ्रिलर वाला है मसाला, सब की सब हैं मनोरंजन का डबल डोज

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo