Reliance Jio का Jio AirFiber लॉन्च, घर ले जाएँ 1Gbps की स्पीड: देखें Pricing Details और Feature | High Tech
Reliance Jio ने आज भारत में Jio AirFiber को लॉन्च का दिया है।
Reliance Jio ने अपनी इस सेवा को देश भर में हाई-स्पीड इंटरनेट देने के लिए पेश किया है।
Jio AirFiber को अभी के लिए Ahmedabad, Bengaluru, Chennai, Delhi, Hyderabad, Mumbai और Pune में ही पेश किया गया है।
Reliance Jio ने आज भारत में Jio AirFiber को लॉन्च का दिया है। Reliance Jio ने अपनी इस सेवा को देश भर में हाई-स्पीड इंटरनेट देने के लिए पेश (Is Jio AirFiber launched?) (क्या जिओ एयरफाइबर लॉन्च हो गया है?) किया है। हालांकि अभी यह सेवा देशभर के सभी शहरों में नहीं बल्कि 8 शहरों में पेश किया गया है, इसे Ahmedabad, Bengaluru, Chennai, Delhi, Hyderabad, Mumbai और Pune में ही पेश किया गया है।
SurveyReliance Jio Infocomm के Chairman Akash Ambani ने Jio AirFiber के लॉन्च पर कहा है कि, “JioFiber (How will Jio AirFiber work?) के साथ हमने हर घर में सबसे तेज इंटरनेट सेवा के लिए अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा दिया है। Jio AirFiber के साथ देश के लाखों घरों में वर्ल्ड क्लास डिजिटल इंटेरटैनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और ब्रॉड्बैन्ड पहुँचने वाला है, इसके माध्यम से शिक्षा, हेल्थ, स्मार्ट होम और सर्वेलांस में मदद मिलने वाली है।”
यह भी पढ़ें: अपने iPhone में कैसे change करें hotspot का नाम और पासवर्ड, यहाँ देख लें सबसे Simple Steps | High Tech
Jio AirFiber के साथ Reliance Jio का लक्ष्य है देश के सभी लोगों की डिजिटल जरूरतों को पूरा करना, फिर चाहे वह स्मार्ट टीवी हो या क्लाउड पीसी हो। आइए अब जानते हैं Jio AirFiber के मुख्य फीचर!
Reliance Jio AirFiber के मुख्य फीचर
यहाँ आगे आप Reliance Jio AirFiber के सबसे मुख्य फीचर देख सकते हैं।
Digital Entertainment
यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यूजर्स को लगभग 550 डिजिटल टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलने वल है। इसके अलावा Jio AirFiber के एक ही प्लान के साथ लगभग 16 OTT का लाभ भी लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Jio AirFiber की launching आज, देखें Internet Speed, Installation, और Price | Tech News
Broadband Service
Jio AirFiber के साथ यूजर्स को High-Speed WiFi Service का आनंद लेने का भी मौका मिल रहा है। यह आपके घर या ऑफिस में बड़ी ही आसानी से निर्बाध काम करने वाली धांसू सेवा है।
Free Home Devices
Jio AirFiber यूजर्स को लगभग 3 डिवाइस फ्री में मिल रहे हैं, इसके अलावा इनके लिए आपको किसी सब्स्क्रिप्शन की भी जरूरत नहीं है। इन डिवाइसेस में WiFi Router, 4K Smart Set Top Box और Voice Active Remote भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Big Offer! Vivo Y100 और Y100A के दामों में कंपनी ने की भारी कटौती! देखें New Price | Tech News
Jio AirFiber Booking Details
अगर आप Jio AirFiber को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे jio.com पर जाकर इस समय बुक कर सकते हैं। यहाँ क्लिक करके आप इसे बुक कर सकते हैं।
Jio AirFiber Plans Full Details (What is the cost of Jio AirFiber?)
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile




