Jio ने एक बार फिर किया सबको धड़ल्ले से पीछे, BSNL ने हासिल किये सबसे ज्यादा ब्रॉडबैंड ग्राहक, देखें पूरी जानकारी

Jio ने एक बार फिर किया सबको धड़ल्ले से पीछे, BSNL ने हासिल किये सबसे ज्यादा ब्रॉडबैंड ग्राहक, देखें पूरी जानकारी
HIGHLIGHTS

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने जुलाई 2021 के लिए अपने ग्राहक अतिरिक्त डेटा जारी किया है

Jio ने इस महीने फिर से वायरलेस (Wireless) सब्सक्रिप्शन में सबसे ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ा है

वोडाफोन आइडिया ने 14.3 लाख ग्राहक खो दिए जबकि सरकारी स्वामित्व वाली टेलीकॉम बीएसएनएल (BSNL) और एमटीएनएल (MTNL) ने क्रमशः 10.2 लाख और 5,847 ग्राहक खो दिए हैं

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने जुलाई 2021 के लिए अपने ग्राहक अतिरिक्त डेटा जारी किया है। Jio ने इस महीने फिर से वायरलेस (Wireless) सब्सक्रिप्शन में सबसे ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ा है, इसके बाद एयरटेल ने क्रमशः 65.1 लाख और 19.4 लाख ग्राहक बनाए हैं। वोडाफोन आइडिया ने 14.3 लाख ग्राहक खो दिए जबकि सरकारी स्वामित्व वाली टेलीकॉम बीएसएनएल (BSNL) और एमटीएनएल (MTNL) ने क्रमशः 10.2 लाख और 5,847 ग्राहक खो दिए हैं। रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के पास 31 जुलाई तक लगभग 44.3 करोड़, एयरटेल के पास 35.4 करोड़ और वोडाफोन-आइडिया के 27.2 करोड़ ग्राहक हैं। ह भी पढ़ें: BSNL Best Plan September: एक साल की वैलिडिटी और जितना चाहें उतना डाटा करें इस्तेमाल

जियो (Jio) ने मारी बाजी, देखें पूरी डिटेल

वायरलेस (Wireless) सेगमेंट में दूरसंचार कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी की बात करें तो निजी सेवा प्रदाताओं के पास वायरलेस (Wireless) उपभोक्ताओं की बाजार हिस्सेदारी 90.09 प्रतिशत थी जबकि बीएसएनएल (BSNL) और एमटीएनएल (MTNL) की बाजार हिस्सेदारी 9.91 प्रतिशत थी। रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) की बाजार हिस्सेदारी 37.34 फीसदी, एयरटेल की 29.83 फीसदी बाजार हिस्सेदारी और वोडाफोन आइडिया की 22.91 फीसदी बाजार हिस्सेदारी थी। यह भी पढ़ें: Blaupunkt फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान लॉन्च करेगा 65-इंच 4k Android TV

ट्राई (TRAI) ने उल्लेख किया कि जुलाई महीने के दौरान, दूरसंचार ऑपरेटरों को मोबाइल (Mobile) नंबर (Number) पोर्टेबिलिटी (Portability) (एमएनपी) के लिए 10.99 मिलियन अनुरोध प्राप्त हुए थे। इसी अवधि के दौरान एयरटेल के एक्टिव वायरलेस (Wireless) ग्राहकों का अनुपात 97.74 प्रतिशत और एमटीएनएल (MTNL) के एक्टिव ग्राहकों का न्यूनतम अनुपात 19.81 प्रतिशत था। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर पूर्व, कर्नाटक, दिल्ली और कोलकाता को छोड़कर सभी राज्यों ने जुलाई में अपने वायरलेस (Wireless) ग्राहकों में वृद्धि देखी है। यह भी पढ़ें: Water Purifiers पर Amazon दे रहा है आज की सबसे खास डील, जानें बेस्ट ऑफर

वायर्ड ब्रॉडबैंड (Broadband) में BSNL ने बाजी मारी 

वायरलाइन ग्राहकों की संख्या जून 2021 के अंत में 21.74 मिलियन से बढ़कर जुलाई 2021 के अंत में 22.61 मिलियन हो गई। बीएसएनएल (BSNL) ने वायरलाइन ग्राहकों में सबसे अधिक 5 लाख से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ा है। इसके बाद Jio के लगभग आधे, 2.5 लाख ग्राहक थे। एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने क्रमशः लगभग 1 लाख और ग्यारह हजार ग्राहकों के साथ पीछे रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और निजी एक्सेस प्रदाताओं के बीच वायरलाइन उपभोक्ताओं की बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 47.93 प्रतिशत और 52.07 प्रतिशत के करीब थी। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

ब्रॉडबैंड (Broadband) में टॉप पांच सेवा प्रदाताओं में 446.68 मिलियन ग्राहकों के साथ रिलायंस (Reliance) जियो (Jio), 201.77 मिलियन ग्राहकों के साथ एयरटेल, 123.97 मिलियन ग्राहकों के साथ वोडाफोन आइडिया, 24.26 मिलियन ग्राहकों के साथ बीएसएनएल (BSNL) और 1.93 मिलियन ग्राहकों के साथ अटरिया कन्वर्जेंस थे। इन सेवा प्रदाताओं ने जुलाई 2021 के अंत में कुल ब्रॉडबैंड (Broadband) ग्राहकों का 98.77 प्रतिशत बाजार हिस्सा बनाया। इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ

Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo