Airtel, Vi की बोलती बंद, Jio एक बार फिर बना बादशाह, इस महीने में बनाया ये नया रिकॉर्ड

Airtel, Vi की बोलती बंद, Jio एक बार फिर बना बादशाह, इस महीने में बनाया ये नया रिकॉर्ड
HIGHLIGHTS

जियो (Jio) ने 17.6 लाख सब्सक्राइबर जोड़े

एयरटेल का यूजर बेस 353.97 मिलियन

ओवरऑल मोबाइल यूजर बेस बढ़ कर 1.16 बिलियन हो गया है

TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) ने सोमवार को अक्टूबर 2021 के लिए सब्सक्राइबर अडिशन डाटा रिलीज़ किया है। डाटा के मुयबिक, अक्टूबर में जियो (Jio) ने 17.6 लाख सब्सक्राइबर जोड़े हैं जबकि एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) ने क्रमश: 4.89 लाख और 9.64 लाख सब्सक्राइबर्स को खोया है। जियो (Jio) का ग्रोस यूजर बेस बढ़ कर 426.59 मिलियन पहुंच गया है, जबकि एयरटेल (Airtel user base) का यूजर बेस 353.97 मिलियन और वोडाफोन आइडिया (Vi) का यूजर बेस 269.02 मिलियन है। अक्टूबर 2021 में ओवरऑल मोबाइल यूजर बेस बढ़ कर 1.16 बिलियन हो गया है।

यह भी पढ़ें: जनवरी के पहले हफ्ते में ही लॉन्च होगा Vivo V23 Pro, देखें क्यों होगा भारत का सबसे खास डिवाइस

जियो (Jio) ने अक्टूबर 2021 में मैक्सिमम वायरलाइन सब्सक्राइबर (wireline subscriber) में भी 2 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ सबको पीछे छोड़ा है। एयरटेल (airtel) ने 85000 सब्सक्राइबर और वोडाफोन आइडिया (vodafone idea) ने 5749 सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं।

jio trai

मार्केट शेयर की बात करें तो जियो (Jio) 36.58 प्रतिशत के साथ सबसे ज़्यादा मार्केट शेयर लिए बैठा है, एयरटेल का आंकड़ा 30.35 प्रतिशत और वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) ने 23.07 प्रतिशत मार्केट शेयर रिकॉर्ड किया है। इसी बीच, BSNL ने वायरलाइन मार्केट में 33 प्रतिशत के साथ बढ़त हासिल की है जबकि एयरटेल 23 प्रतिशत और जियो 21 प्रतिशत पर है।

यह भी पढ़ें: Android Users की हो गई बल्ले बल्ले मात्र 49 रुपये के Disney+ Hotstar प्लान में क्रिकेट भी देख पाएंगे

अक्टूबर 2021 के दौरान सबस्क्राइब डाटा के ब्रॉडबैंड साइड पर टॉप 5 सर्विस प्रोवाइडर में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, BSNL और Atria Convergence शामिल हैं। इन्होंने कुल ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स का 98.69 मार्केट शेयर हासिल किया हुआ है। जियो और एयरटेल (Jio and Airtel) के सब्सक्राइबर क्रमश: 430.75 मिलियन और 208.71 मिलियन हैं। Vodafone Idea, BSNL और ACT के सब्सक्राइबर्स क्रमश: 122.47 मिलियन, 24.57 मिलियन और 1.97 मिलियन हैं।

TRAI

यह भी पढ़ें: Netflix और Disney+ Hotstar पर ये शॉ नहीं देखा तो क्या देखा…बनाएं नई वॉच लिस्ट

इसके अलावा, अगर ब्रॉडबैंड यूजर्स को वायर्ड और वायरलेस यूजर्स में बांटे तो टॉप 5 वायर्ड ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर में बीएसएनएल 4.72 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ, रिलायंस जियो इन्फोकॉम Ltd 4.16 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ, एयरटेल 3.98 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ, Atria Convergence Technologies (ACT) 1.97 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ और Hathway Cable & Datacom 1.07 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ हैं। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo