72 दिन वाले प्लान में 90 दिन तक JioHotstar एकदम फ्री, अनलिमिटेड डेटा-कॉलिंग भी, Jio यूजर्स की तो लग गई लॉटरी!
जियो के पास एक आकर्षक प्लान है जो लंबी वैलीडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और एक्स्ट्रा डेटा ऑफर करता है।
जियो इसमें पूरी वैलीडिटी के लिए कुल 164GB डेटा ऑफर करता है।
बोनस के तौर पर कंपनी यूजर्स को 20GB अतिरिक्त डेटा भी दे रही है।
जब भी टेलिकॉम सेक्टर की बात आती है तो Reliance Jio का नाम तो आना ही है। देश का सबसे बड़ा टेलिकॉम प्रोवाइडर होने के नाते इसका यूजर बेस 460 मिलियन से भी ज्यादा का है। कंपनी ढेर सारे रिचार्ज प्लांस के साथ अपने इस विशाल यूजर बेस की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करती है, जिससे बजट यूजर्स और प्रीमियम ऑप्शंस की तलाश करने वालों, सबका पूरा ध्यान रखा जाए।
Surveyहाल ही में, मोबाइल डेटा की खपत में बढ़ोतरी हुई है, जिसका कारण मुख्य रूप से OTT स्ट्रीमिंग सेवाओं की बढ़ती लोकप्रियता है। इसके जवाब में जियो ने एक आकर्षक रिचार्ज प्लान पेश किया जो लंबी वैलीडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और एक्स्ट्रा डेटा ऑफर करता है।
Jio का बेस्ट रिचार्ज ऑप्शन
जियो की पेशकशों में लेटेस्ट एडीशन एक ऐसा रिचार्ज प्लान है जिसे बार-बार रिचार्ज के झंझट से छुटकारा देने के लिए बनाया गया है, जबकि कॉलिंग, डेटा और OTT स्ट्रीमिंग के मामले में भी यह उतना ही आकर्षक है। इस प्लान की कीमत 749 रुपए है।
यह भी पढ़ें: 64MP कैमरा के साथ देसी 5G स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च, लुक देखते ही हो जाएंगे फिदा, कीमत बस इतनी सी
इस 749 रुपए वाले प्रीपेड प्लान के साथ रिलायंस जियो 72 दिनों की प्रभावशाली वैलीडिटी देता है, जिसके दौरान ग्राहक लोकल और STD सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। यानि आप बेफिक्र होकर अपने करीबियों के साथ जितनी मर्ज़ी बातचीत कर सकते हैं। इसके अलावा, इस प्लान में रोजाना के 100 SMS मैसेजेस भी शामिल हैं।
Jio रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
हेवी डेटा यूजर्स की मौज
आइए अब इस 72 दिन वाले प्लान के डेटा बेनेफिट्स की बात करते हैं। जियो इसमें पूरी वैलीडिटी के लिए कुल 164GB डेटा ऑफर करता है, जिसे ग्राहक 2GB प्रतिदिन के हिसाब से ब्राउज़िंग, काम और अन्य के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। बोनस के तौर पर कंपनी यूजर्स को 20GB अतिरिक्त डेटा भी दे रही है। भले ही आपकी डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाए, फिर भी आप अनलिमिटेड 5G डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे।
जियो का 749 रुपए वाला प्लान कुछ शानदार अतिरिक्त बेनेफिट्स के साथ भी आता है। यहां ग्राहकों को 90 दिनों के लिए JioHotstar का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलता है, और इसी के साथ 50GB AI क्लाउड स्टोरेज भी। साथ ही, आपको JioTV का कॉप्लिमेंट्री एक्सेस भी दिया जाता है, जिससे आप फ्री में ढेर सारे टीवी चैनल्स देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: AC on Rent: घर में किराये वाला एसी लगाने से पहले, इन 5 बातों की बांध लें गांठ
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile