Jio-Airtel पर भारी पड़ा BSNL का 6 महीने वाला धाकड़ प्लान, बेनेफिट्स कर रहे एक-एक की छुट्टी!
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) का एक खास विकल्प 180 दिनों वाला प्लान है।
यह प्लान हर महीने लगभग 150 रुपए का पड़ता है।
यह प्लान बिना किसी डेली लिमिट के, 90GB डेटा भी ऑफर करता है।
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अपने ग्राहकों के लिए कई सारे किफायती रिचार्ज प्लांस ऑफर करता है, जिनमें ज्यादा वैलीडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और ढेर सारे डेटा जैसे बेनेफिट्स मिलते हैं। अन्य टेलिकॉम कंपनियां जिन्होंने पिछले साल अपने रिचार्ज प्लांस की कीमतों में बदलाव कर दिया था, BSNL ने सबसे यूनिक रहते हुए अपनी कीमतों को कम रखा। इस सरकारी कंपनी का एक खास विकल्प 180 दिनों वाला प्लान है, जो यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा समेत काफी अच्छे बेनेफिट ऑफर करता है। आइए इस प्लान के बेनेफिट्स पर एक नजर डालते हैं।
SurveyBSNL का 180 दिनों वाला प्लान
बीएसएनएल का यह बजट-फ्रेंडली रिचार्ज प्लान 897 रुपए का है, जो हर महीने लगभग 150 रुपए का पड़ता है। पूरे भारत में उपलब्ध इस प्लान में फ्री नेशनल रोमिंग और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे दमदार बेनेफिट्स शामिल हैं। इसमें यूजर्स दिल्ली और मुंबई में MTNL नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का भी आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, यह प्लान बिना किसी डेली लिमिट के, 90GB डेटा भी ऑफर करता है। यह डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स 40Kbps की स्पीड पर ब्राउज़िंग जारी रख सकते हैं।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
साथ ही, यह किफायती प्लान रोजाना 100 फ्री SMS भी ऑफर करता है। यह रिचार्ज ऑप्शन खासतौर से उन लोगों के लिए उपयोगी है जो अपने सेकंडरी SIM कार्ड को लंबे समय के लिए एक्टिव रखना चाहते हैं। इस प्लान के साथ ग्राहकों को पूरे 6 महीनों के लिए डेटा और एसएमएस के साथ इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों कॉल्स मिलती हैं।
SIM कितने समय तक एक्टिव रहेगी?
TRAI के नियमों के अनुसार, आपके मोबाइल नंबर की वैलीडिटी खत्म होने के बाद भी आपकी सिम अगले 90 दिनों के लिए एक्टिव रहेगी। हालांकि, BSNL अपने ग्राहकों को 165 दिनों के बोनस पीरियड के बाद एक हफ्ते का बोनस पीरियड देता है। इस पीरियड के दौरान ग्राहक कम से कम 107 रुपए का रिचार्ज करने अपनी सर्विस को फिर से एक्टिवेट कर सकते हैं।
अन्य खबरों में, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल ही में लोगों को बैंकिंग से जुड़े फोन स्कैम्स से बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की। वे स्पेशल फोन नंबर्स लॉन्च कर रहे हैं जिन्हें बैंक अपने ग्राहकों से लेनदेन और प्रमोशन के लिए संपर्क करने के लिए इस्तेमाल करेंगे।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile