BSNL का झटका! बिना दाम बढ़ाए महंगा कर दिया ये सस्ता प्लान, मिलते हैं ये बेनिफिट्स
भारत में सबसे सस्ते टेलीकॉम प्लान देने वाले सरकारी ऑपरेटर BSNL ने अपने ₹147 प्रीपेड प्लान के फायदों में चुपचाप कटौती कर दी है. यह बदलाव बिना किसी आधिकारिक ऐलान के किया गया है, जिससे यूजर्स को पता तक नहीं चलेगा कि उन्हें पहले से कम वैल्यू मिल रही है.
Survey₹99 प्लान की वैलिडिटी में भी हाल ही में कटौती हुई थी, और अब ₹147 प्लान की सर्विस वैलिडिटी को घटा दिया गया है. अगर आप BSNL के इस प्लान को रिचार्ज करने की सोच रहे हैं तो यह डिटेल्स जानना बेहद जरूरी है.
BSNL ₹147 प्लान: पहले और अब में क्या बदला?
अब BSNL का ₹147 प्लान यूजर्स को 10GB हाई-स्पीड डेटा देता है, जिसके बाद इंटरनेट स्पीड 40Kbps पर घटा दी जाती है. इसके साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग तो मिलती है, लेकिन कोई भी SMS बेनिफिट नहीं मिलता है. इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी अब 25 दिन की रह गई है.
हालांकि, पहले इस प्लान में भी 10GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती थी, लेकिन सर्विस वैलिडिटी 30 दिन की हुआ करती थी. यानी बिना कीमत बढ़ाए, वैलिडिटी घटाकर अप्रत्यक्ष रूप से कीमत बढ़ा दी गई है.
यूजर के लिए कैसे पड़ा असर?
पहले इस प्लान का प्रतिदिन खर्च लगभग ₹4.90 बैठता था. अब 25 दिन की वैलिडिटी के साथ, प्रति दिन खर्च ₹5.88 हो गया है. यानी हर दिन ₹1 ज्यादा देना पड़ रहा है, लेकिन. ज्यादातर यूजर्स को इसका एहसास नहीं होगा.
क्यों कर रहा है BSNL ये बदलाव?
BSNL फिलहाल अपने टैरिफ में सीधे इजाफा नहीं कर रहा है, बल्कि चालाकी से फायदों में कटौती कर रहा है. इस रणनीति के पीछे कारण यह हो सकता है कि यूजर्स को झटका ना लगे और वे प्लान को पहले जैसा ही मानते रहें.
सरकारी कंपनी BSNL को सरकार की ओर से ऑपरेशनल परफॉर्मेंस सुधारने का टास्क दिया गया है. इसके तहत कंपनी 4G रोलआउट पर काम कर रही है, और इसके बाद कुछ साइट्स पर 5G टेस्टिंग भी शुरू की जाएगी. हालांकि प्राइवेट ऑपरेटर की तुलना में BSNL अब भी कस्टमर एक्सपीरियंस में पीछे है.
BSNL का ₹147 प्लान अब पहले जितना फायदेमंद नहीं रहा. अगर आप इस प्लान को रिचार्ज करते हैं, तो ध्यान रखें कि अब आपको 5 दिन कम वैलिडिटी मिलेगी. इसके बदले में आपको SMS बेनिफिट भी नहीं मिलते हैं. यदि आप BSNL यूज़र हैं, तो यह जरूरी है कि रिचार्ज से पहले अपडेटेड फायदों की जानकारी लें, क्योंकि कंपनी बिना किसी सार्वजनिक सूचना के बेनिफिट्स में बदलाव कर रही है.
यह भी पढ़ें: UPI को लेकर बड़ा अपडेट, बिना पिन डाले ही हो जाएगा पेमेंट, जानिए कैसे काम करेगा नया सिस्टम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile