केवल 225 रुपए में महीने भर 2.5GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, इस कंपनी ने लॉन्च कर दिया नया प्लान
भारतीय सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक नया 225 रुपए का प्रीपेड प्लान पेश किया है. खास बात यह है कि कुछ साल पहले तक यही प्लान कंपनी अपने ग्राहकों को पोस्टपेड विकल्प के तौर पर उपलब्ध कराती थी, लेकिन अब इसे प्रीपेड सेगमेंट में उतारा गया है. यह प्लान सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है, यानी आपके सिम को एक्टिव रखने का यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.
Surveyवहीं, बीएसएनएल का 4G लॉन्च 27 सितंबर 2025 को हो चुका है, जिसका बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था. ऐसे में यह नया प्लान इस प्राइस रेंज में बेहद आकर्षक ऑफर कहा जा सकता है. बता दें कि पोस्टपेड के तौर पर यह प्लान बंद कर दिया गया था और उस समय इस पर मौजूद सभी ग्राहकों को 399 रुपये वाले विकल्प में शिफ्ट कर दिया गया था. आइए जानते हैं अब यह प्लान प्रीपेड के तौर पर कौन से फायदे लेकर आया है.
यह भी पढ़ें: मस्ट-वॉच है 8 एपिसोड की ये फाड़ू कॉमेडी सीरीज, हंसा-हंसा के कर देती है बुरा हाल, IMDb रेटिंग 8
BSNL का 225 रुपए वाला नया प्लान
बीएसएनएल का यह नया 225 रुपए का प्रीपेड प्लान ग्राहकों को हर दिन 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा देता है. इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 30 दिनों की है. यानी सिर्फ 225 रुपए में पूरे महीने के लिए डेली हाई-स्पीड डेटा, फ्री कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिल रही है. इतनी कम कीमत पर इतने लाभ फिलहाल भारत में कोई दूसरी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी उपलब्ध नहीं करा रही है. इस तरह के किफायती प्लान जब 4G नेटवर्क के साथ जुड़ेंगे, तो बीएसएनएल को जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियों से मार्केट शेयर वापस लेने में बड़ी मदद मिलेगी.
बीएसएनएल के ये प्लान उन यूज़र्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं, जो महंगे प्राइवेट टेलीकॉम पैक अफोर्ड नहीं कर पाते. माना जा रहा है कि प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां 2026 में एक बार फिर से अपने टैरिफ बढ़ा सकती हैं, जैसा कि उन्होंने पहले भी किया है. ऐसे में बीएसएनएल के ये किफायती ऑफर आम ग्राहकों को बड़ी राहत देंगे.
सबसे बड़ी बात यह है कि बीएसएनएल का नेटवर्क पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित है, जो देश और कंपनी दोनों के लिए गर्व की बात है. अब तक कोई भी प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर ऐसा कदम नहीं उठा सका है. जब बीएसएनएल के नेटवर्क एक्सपीरियंस में सुधार आएगा, तो आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इसकी सेवाएं आज़माना चाहेंगे जिससे कंपनी को और मजबूती मिलेगी.
यह भी पढ़ें: WhatsApp का दुश्मन बनकर आया स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Arattai, देखें कैसे हैं इसके फीचर्स
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile