अक्सर मोबाइल फोन यूजर्स को दो सिम का उपयोग करते देखा होगा लेकिन अब यूजर्स को दोनों सिम को चालू रखने में समस्या आने लगी है। पिछले कुछ समय में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज कीमतों को काफी महंगा कर दिया है। यूजर्स ऐसा मोबाइल रिचार्ज तलाशते हैं जो कम कीमत में अधिक वैधता के साथ आ जाए। इसका कारण यह है कि लंबे समय तक रिचार्ज न् करने पर ऑपरेटर द्वारा सिम को बंद कर दिया जाता है।
बीएसएनएल की बात करें तो कंपनी की सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर करती है। लेकिन अगर कंपनी के इस प्लान की बात करें तो यह Airtel, Jio, Vi सभी को टक्कर दे रहा है। चलिए जानते हैं इसके बारे में…
दरअसल हम बीएसएनएल के 22 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं जो 90 दिन यानि करीब 3 महीने की वैधता के साथ आता है। प्लान के बेनेफिट की बात करें तो इसमें कोई फ्री कॉलिंग या डाटा का लाभ नहीं मिलता है। हालांकि, आपको 30 पैसा प्रति मिनट की दर पर लोकल व एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलती है।