4 रुपये रोज में 2GB डेली वाला बेहतरीन BSNL Plan; मिलती है एक साल की वैलिडीटी और इतना कुछ
BSNL के पास एक 1515 रुपये की कीमत में आने वाला बेहतरीन रिचार्ज प्लान है।
इस प्लान में डेली 2GB डेटा मिलता है, इसके अलावा इस प्लान की वैलिडीटी के साल की है।
इस प्लान में कुल डेटा की बात करें तो यह लगभग 730GB के आसपास डेटा के साथ आता है।
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पास बहुत से Prepaid Recharge Plans हैं। हालांकि कुछ प्लांस कंपनी के पास ऐसे हैं जिनके बेनेफिट देखकर आप खुशी से झूम उठते हैं। इसके अलावा अब जल्द ही BSNL 4G के क्षेत्र में भी अपने कदम रखने वाला है, इसे लेकर जोरों से काम भी चल रहा है।
Surveyहालांकि अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता देते है कि कुछ क्षेत्रों में BSNL 4G उपलब्ध भी है। इसका मतलब है कि इन जगहों पर ग्राहक BSNL 4G का आनंद भी ले रहे हैं। असल में पूरे भारत में 4G के न होने से BSNL कहीं न कहीं पिछड़ भी जाता है। हालांकि ऐसा हमेशा ही रहने वाला नहीं है, जल्द ही यह परिस्थिति बदल जाने वाली है।
यह भी पढ़ें: इस फ्लिपकार्ट बिग दशहरा सेल में अपने नॉर्मल टीवी को इन 4K स्मार्ट के साथ करें अपग्रेड, देखें डील प्राइस

हालांकि अभी सम्पूर्ण जानकारी नहीं है कि आखिर भारत भर में चरणबद्ध तरीके से ही सही लेकिन कब तक BSNL 4G को लॉन्च करने वाला है। इतना जरूर है कि BSNL के कुछ प्लांस को देखकर लोग उल्लास से भर जाते हैं।
आज हम आपको एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने वाले हैं जो BSNL का Cheapest prepaid recharge plan भी है। इस प्लान की कीमत 1515 रुपये के आसपास है। आइए जानते है कि आखिर इस प्लान में क्या मिलता है।
BSNL का 1515 रुपये वाला Prepaid Recharge Plan
1515 रुपये वाले प्लान की चर्चा करें तो इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2GB डेटा मिलता है। हालांकि इस डेटा की खपत को पूरा कर लेने के बाद आपको यह महसूस होने वाला है कि इंटरनेट स्पीड कम हो गई है। स्पीड ऐसी स्थिति में घटकर मात्र 40Kbps ही रह जाती है।
कुल कितना डेटा मिलता है इस प्लान में?
BSNL के 1515 रुपये की कीमत में आने वाले Prepaid Plan में ग्राहकों को ऐसे तो अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है।, हालांकि एक साल के लिए इस प्लान में ग्राहकों को मात्र 730GB डेटा ही मिलता है। इसका मतलब है कि इस प्लान में एक GB डेटा के लिए लगभग 2 रुपये के आसपास खर्च करने होते हैं।

यह भी पढ़ें: Latest प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आने वाले पहले 3 स्मार्टफोन्स
अब अगर इस प्लान में आने वाले रोजाना के खर्च की बात करें तो यह प्लान ग्राहकों को लगभग 4 रुपये प्रतिदिन के खर्च पर ही मिल जाने वाला है।
365 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है BSNL का ये प्लान
BSNL के इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसका मतलब है कि एक साल के लिए आपको बार बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके अलावा आपको बता देते है कि इस प्लान को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट से जाकर खरीद सकते हैं, या आप BSNL App से भी इस प्लान को खरीद सकते हैं।
केवल डेटा प्लान को तलाशने वालों के लिए बेस्ट चॉइस
अगर आप एक ऐसा प्लान तलाश रहे हैं जो आपको एक साल के लिए मात्र डेटा ही ऑफर करे तो आप इस प्लान को खरीद सकते हैं, असल में अगर आपके पास ज्यादा इंटरनेट हो तो आप बिना Voice Call फ्री में मिलने के भी अपने जानकारी को कॉल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Amazon Account लॉग-इन करने के लिए अब Passwords का झंझट खत्म! कंपनी ने पेश किया ये Easy और Safe तरीका

ऐसा करने के लिए आपको WhatsApp का इस्तेमाल करना होगा। जिसके बाद अनलिमिटेड कॉलिंग न मिलने की स्थिति में भी आप कॉल कर सकते हैं क्योंकि आपके पास भरपूर मात्रा में इंटरनेट है। इस प्लान में डेटा के अलावा आपको अन्य कोई सुविधा नहीं मिलती है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile