BSNL का सिल्वर जुबली प्रीपेड रिचार्ज प्लान, 2.5GB रोज हाई स्पीड डेटा, जानें क्या मिलेंगे दूसरे बेनिफिट्स

BSNL का सिल्वर जुबली प्रीपेड रिचार्ज प्लान, 2.5GB रोज हाई स्पीड डेटा, जानें क्या मिलेंगे दूसरे बेनिफिट्स

BSNL इन दिनों बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में लगातार नए प्लान पेश कर रहा है. इसी कड़ी में कंपनी ने अब Silver Jubilee प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है, जिसमें बेहद कम कीमत में डेटा, कॉलिंग और SMS का पूरा पैक मिलता है. BSNL लंबे समय से 4G लॉन्च की तैयारी कर रहा है और इस बीच प्रीपेड ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए यह ऑफर सामने आया है. यह प्लान सीमित अवधि के लिए पेश किया जा रहा है और कंपनी इसे सोशल मीडिया पर सक्रिय रूप से प्रमोट कर रही है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

क्या मिल रहा है BSNL Silver Jubilee प्रीपेड प्लान में?

BSNL के मुताबिक Silver Jubilee प्रीपेड प्लान की कीमत सिर्फ 225 रुपये है. इसकी वैधता 30 दिनों की है, जिसके दौरान यूजर्स को रोजाना 2.5GB 4G डेटा मिलेगा. FUP के बाद स्पीड घटकर 40kbps हो जाएगी, जो मैसेजिंग या हल्की ब्राउजिंग तक ही काम आएगी. डेटा के साथ अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग भी इस प्लान में शामिल है. इसके अलावा 100 SMS प्रति दिन दिए जा रहे हैं, जो इस प्राइस रेंज में काफी मजबूत ऑफर है.

रिचार्ज करना भी आसान है. मौजूदा BSNL ग्राहक सीधे Self Care ऐप या BSNL वेब पोर्टल से रिचार्ज कर सकते हैं. वहीं नए ग्राहक नज़दीकी BSNL रिटेलर, CSC सेंटर या फ्रेंचाइज़ी पर जाकर नया SIM ले सकते हैं और इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं. CSC सेंटर पर SIM जारी करना, बिल पेमेंट और कई सरकारी सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं.

Silver Jubilee FTTH प्लान और BSNL की स्थिति

प्रीपेड प्लान के साथ BSNL ने Silver Jubilee FTTH प्लान भी पेश किया है. इसकी कीमत 625 रुपये प्रति माह है, जिसमें 2500GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, गति अधिकतम 70Mbps तक रहती है. इसके साथ 600 से ज्यादा लाइव TV चैनल और 127 प्रीमियम चैनल भी शामिल हैं. इस प्लान में JioHotstar और SonyLIV का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है, जिससे यह एंटरटेनमेंट-फोकस्ड ब्रॉडबैंड पैक बन जाता है.

BSNL पिछले कुछ महीनों में सब्सक्राइबर बेस खो रहा था. TRAI की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल में BSNL ने कुल 0.2 मिलियन उपभोक्ता खोए और एक्टिव सब्सक्राइबर बेस में भी 1.8 मिलियन की गिरावट देखी गई. कंपनी उम्मीद कर रही है कि नए मोबाइल और ब्रॉडबैंड ऑफर्स के जरिए वह वापसी कर सकेगी और मौजूदा यूजर्स को रिटेन कर पाएगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के लड़के ने घर पर बनाया Air Purifier, मिनटों में 400 से 50 पर पहुंच गया AQI, खर्च 2000 रुपये से भी कम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo