Airtel का धमाका! प्रीपेड यूजर्स को मिलेंगे Netflix, JioHotstar के साथ 25 से ज्यादा OTT सब्सक्रिप्शन, नए प्लान्स लॉन्च

Airtel का धमाका! प्रीपेड यूजर्स को मिलेंगे Netflix, JioHotstar के साथ 25 से ज्यादा OTT सब्सक्रिप्शन, नए प्लान्स लॉन्च

Bharti Airtel ने प्रीपेड यूजर्स को खुशखबरी दी है. कंपनी ने नए प्लान्स लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स को All-in-One Entertainment Packs के अंतर्गत पेश किया गया है. इससे Airtel के यूजर्स को 25 से ज्यादा प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस दिया जाता है. इसमें Netflix, JioHotstar, Zee5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस यूजर्स को मिलता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह पहली बार है जब प्रीपेड यूजर्स को Netflix, JioHotstar, Zee5 और Airtel Xstream Play जैसे प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस प्लान्स के साथ दिया जा रहा है. यानी सिंगल प्लान के साथ कई ओटीटी का बेनिफिट्स का एक्सेस यूजर्स को मिल रहा है.

Airtel का 279 रुपये वाला प्लान

Airtel का 279 रुपये का प्लान 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. हालांकि, इसके साथ 750 रुपये की वैल्यू वाले OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. इसमें Netflix Basic (1 महीना, सभी डिवाइस), JioHotstar Super (1 महीना), Zee5 Premium और Airtel Xstream Play Premium शामिल हैं.

आपको बता दें कि Airtel Xstream Play Premium SonyLiv, Lionsgate Play, Aha, SunNxt, Hoichoi, ErosNow और ShemarooMe जैसे 25+ OTT ऐप्स को कवर करता है. इसके अलावा, यूजर्स को 1GB डेटा मिलता है, और कोटा खत्म होने पर 50p/MB चार्ज लागू होता है.

Airtel का 598 रुपये वाला प्लान

Airtel का 598 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS देता है. इसमें 2GB डेली डेटा शामिल है, जिसके बाद स्पीड 64 Kbps तक सीमित हो जाती है. OTT बेनिफिट्स में Netflix Basic, JioHotstar Super, Zee5 Premium और Airtel Xstream Play Premium (22+ OTT ऐप्स) शामिल हैं. साथ ही, Hellotunes फ्री मिलता है.

Airtel का 1729 रुपये वाला प्लान

Airtel का 1729 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर करता है. इसमें 2GB डेली डेटा है, जिसके बाद स्पीड 64 Kbps हो जाती है. बाकी OTT बेनिफिट्स Rs 598 प्लान जैसे ही हैं.

एयरटेल के इन प्लान्स से यूजर्स को अलग-अलग OTT सब्सक्रिप्शन्स लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह यूजर एक्सपीरियंस को आसान और डायवर्स कंटेंट तक पहुंच को किफायती बनाता है. ये प्लान टीवी शोज, ब्लॉकबस्टर मूवीज, डॉक्यूमेंट्रीज, लाइव टीवी,और ओरिजिनल्स को पसंद करने वालों के लिए बेस्ट हैं.

अभी रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: BSNL पर फटाफट एक्टिवेट कर लें VoLTE, कर पाएंगे HD कॉल, बस एक SMS से हो जाएगा काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo