Airtel के इन धाकड़ प्लांस का जवाब नहीं! रोज भर-भरकर मिलता है डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और इतना सब
एयरटेल के पास 6 ऐसे प्रीपेड प्लांस हैं जो सर्विस वैलीडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा ऑफर करते हैं।
ये सभी प्लांस 1000 रुपए के अंदर आते हैं।
ये प्लांस 349 रुपए से शुरू होते हैं और 929 रुपए तक जाते हैं।
भारत के दूसरे सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल के पास 6 ऐसे प्रीपेड प्लांस हैं जो सर्विस वैलीडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा ऑफर करते हैं। ये सभी प्लांस 1000 रुपए के अंदर आते हैं। Airtel द्वारा ज्यादा लॉंग-टर्म 1.5GB डेली डेटा प्लान ऑफर करना बंद करने का संभावित तौर पर कारण एवरेज रिवेन्यू पर यूजर (ARPU) फिगर को बढ़ाने पर ध्यान देना है। ये प्लांस 349 रुपए से शुरू होते हैं और 929 रुपए तक जाते हैं। एयरटेल के 1.5GB डेली डेटा वाले सभी प्लांस Rs 349, Rs 579, Rs 619, Rs 799, Rs 859, और Rs 929 के हैं।
Airtel के 1.5GB डेली डेटा प्लांस
Rs 349 Plan: एयरटेल का एंट्री-लेवल 1.5GB डेली डेटा प्लान 349 रुपए का है। यह 1.5GB डेली डेटा, अनिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS के साथ आता है। इसके अतिरिक्त लाभ 24|7 सर्कल और फ्री हैलो ट्यून्स हैं। इस प्लान की सर्विस वैलीडिटी 28 दिन है।
Rs 579 Plan: लिस्ट का दूसरा प्लान 579 रुपए का है। इसमें 56 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में Xstream Play के साथ अपोलो 24|7 सर्कल और फ्री हैलो ट्यून्स भी मिलती हैं।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
Rs 619 Plan: लिस्ट का तीसरा प्लान 619 रुपए वाला ऑप्शन है। इसमें आपको 60 दिनों के लिए 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान के अतिरिक्त लाभों में एक्सट्रीम प्ले, अपोलो 24|7 सर्कल और फ्री हैलोट्यून्स शामिल हैं।
Rs 799 Plan: अगला है 799 रुपए वाला प्लान, जो 77 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आता है और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS, 1.5GB डेली डेटा के साथ अपोलो 24|7 सर्कल और फ्री हैलोट्यून्स ऑफर करता है।
Rs 859 Plan: फिर आता है 859 रुपए वाला प्लान जो 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस के साथ आता है। यह प्लान 84 दिन चलता है। इस प्लान के साथ रिवॉर्ड्स मिनी सब्स्क्रिप्शन, अपोलो 24|7 सर्कल और फ्री हैलोट्यून्स मिलती हैं।
Rs 929 Plan: आखिर में आता है 929 रुपए वाला प्लान जो 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 हर दिन एसएमएस के साथ आता है। यह रिचार्ज प्लान 90 दिनों की सर्विस वैलीडिटी ऑफर करता है। इसके अलावा इसमें एक्सट्रीम प्ले के साथ अपोलो 24|7 सर्कल और फ्री हैलोट्यून्स भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Rekhachithram OTT Release Date: कब और कहां देखें Asif Ali की सुपरहिट मिस्ट्री क्राइम थ्रिलर मूवी ऑनलाइन?
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile