ZTE ब्लेड A2 स्मार्टफ़ोन पेश, 2GB की रैम से लैस

ZTE ब्लेड A2 स्मार्टफ़ोन पेश, 2GB की रैम से लैस
HIGHLIGHTS

फोन 1.5GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक (MT6750) 64-बिट प्रोसेसर से लैस है. इसमें 2GB की रैम भी दी गई है.

ZTE ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन ब्लेड A2 पेश किया है. फ़िलहाल इस फ़ोन को चीन में पेश किया है और इसकी कीमत 599 Yuan (लगभग Rs 6,095) रखी गई है. यह फ़ोन 15 जून से सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह फ़ोन तीन रंगों- गोल्ड, सिल्वर और ग्रे में उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

इस फ़ोन को मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है और इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. इस फ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है. यह एक 2.5D कर्वेड डिस्प्ले दी गई है. फोन 1.5GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक (MT6750) 64-बिट प्रोसेसर से लैस है. इसमें 2GB की रैम भी दी गई है. यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है और इसमें 2500mAh की बैटरी दी गई है.

यह फ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इसकी स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है, रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. फ्रंट कैमरे के साथ भी LED फ़्लैश मौजूद है. यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है, जो 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है.

इसे भी देखें: Sennheiser HD 630VB हेडफोंस भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 39,990

इसे भी देखें: दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में भी होगा वनप्लस 3 का पॉप-अप इवेंट

सोर्स

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo