ZTE ने लॉन्च किया Axon 7 का अपग्रेडेड वर्जन

ZTE ने लॉन्च किया Axon 7 का अपग्रेडेड वर्जन
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर मौजूद है.

मोबाइल निर्माता कंपनी ZTE ने अपने स्मार्टफोन Axon 7 का अपग्रेडेड वर्जन पेश किया है. इस डिवाइस को Axon 7s नाम दिया गया है. कंपनी के मुताबिक यह स्मार्टफोन खासतौर पर सरकारी दफ्तर के कर्मचारियों के लिए बनाया गया है. 

कंपनी ने कहा कि सरकारी दफ्तरों में प्राइवेसी और सिक्योरिटी जरूरी होती है. इसलिए इस फोन को खासतौर पर डिजाइन किया गया है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस को पिछले साल मई में लॉन्च किया था. 

इस डिवाइस में 5.2 इंच QHD AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था. इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है. 

इस डिवाइस में 20MP कैमरा मौजूद है. फ्रंट कैमरा इस डिवाइस में 8MP है. इस डिवाइस में बैटरी 3250mAh की है जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है. अब कंपनी ने इसका अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया है. 

सोर्स

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo