फ्लिपकार्ट पर 80 यूनिट प्रति मिनट की दर से बिका YU Yureka Black

HIGHLIGHTS

फ्लिपकार्ट के मुताबिक 2 लाख यूनीक विजिटर्स ने प्रोडक्ट पेज विजिट किया है.

फ्लिपकार्ट पर 80 यूनिट प्रति मिनट की दर से बिका YU Yureka Black

Micromax के सहायक ब्रांड YU के स्मार्टफोन  YU Yureka Black की फ्लिपकार्ट पर बंपर सेल हुई है. फ्लिपकार्ट के सेल्स एनालिसिस के मुताबिक इस स्मार्टफोन की फ्लिपकार्ट पर प्रति मिनट 80 यूनिट्स सेल हुई हैं. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फ्लिपकार्ट पर Yu Yureka Black (Chrome Black, 32 GB) (4 GB RAM), 8,999 रूपये में खरीदें

फ्लिपकार्ट के मुताबिक इनके पास लगभग 5 लाख 'नोटिफाई मी' के नोटिफिकेशन मिले हैं. इसके अलावा 2 लाख यूनीक विजिटर्स ने प्रोडक्ट पेज विजिट किया है. इस डिवाइस को 70 प्रतिशत रेटिंग्स में 5 स्टार मिले हैं. 

Yu Yureka Blac में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्लेटफॉर्म के साथ 2GB रैम उपलब्ध है. इस डिवाइस के बैक में 13MP फ्रंट कैमरा उपलब्ध है. डिवाइस के फ्रंट पैनल पर 5MP कैमरा है. 

इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 16GB है. इस डिवाइस में 2500mAh बैटरी मौजूद है. इस स्मार्टफोन में CyanogenOS मौदूज है. आपको बता दें कि कंपनी अपने यूरेका ब्रांड के तहत कई स्मार्टफोन बना चुकी है. इनमें  Yureka Plus,Yureka S और Yureka Note शामिल हैं. 

सोर्स

फ्लिपकार्ट पर Yu Yureka Black (Chrome Black, 32 GB) (4 GB RAM), 8,999 रूपये में खरीदें

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo