28 दिसंबर को लॉन्च होने के लिए तैयार हैं Xiaomi के 3 स्मार्टफोन, 100W तक चार्जिंग और…

28 दिसंबर को लॉन्च होने के लिए तैयार हैं Xiaomi के 3 स्मार्टफोन, 100W तक चार्जिंग और…
HIGHLIGHTS

Xiaomi 12, Xiaomi 12X, और Xiaomi 12 Pro को किया जा सकता है इस दिन लॉन्च

Xiaomi 12 को दिया जा सकता है 100W चार्जिंग सपोर्ट

12X में मिलेगी 5,000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग

Xiaomi 28 दिसंबर को एक लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रहा है, जहां Xiaomi 12 series स्मार्टफोंस को लॉन्च किया जाना है। रूमर्स की मानें तो इवेंट में Xiaomi 12 के दो मॉडल पेश किए जाएंगे। हालांकि, Digital Chat Station के ज़रिए आई नई जानकारी से पता चलता है कि कंपनी Xiaomi 12, Xiaomi 12X, और Xiaomi 12 Pro फोंस को लॉन्च कर सकती है।

टिप्सटर के मुताबिक, शाओमी के फोंस को छोटे मॉडल नंबर जैसे L3A, L3, और L2 आदि के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें: Redmi नहीं किसी से पीछे, अपने सस्ते फोन का भी 8GB रैम वेरिएंट किया लॉन्च, जानें डीटेल में

शुरू करें Xiaomi 12 Pro से तो एक खास रिपोर्ट जिंसने इसके स्क्रीन प्रोटेक्टर को देखा गया है कि Xiaomi Mi 11 5G की तुलना में यह एक छोटा डिवाइस होगा। हो सकता है कि डिवाइस में 6.67-inch की AMOLED डिस्प्ले दी जाएग और इसे कर्व एज के साथ सेंटर में पंच-होल दिया जाएगा। प्रो मॉडल होने के नाते यह स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 प्रॉसेसर द्वारा संचालित हो सकता है जिसे क्वालकॉम (Qualcomm) ने हाल ही में पेश किया है। अभी तक प्रो मॉडल की अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।

xiaomi 12

Xiaomi 12 और Xiaomi 12X को AMOLED पैनल और कर्व एज डिज़ाइन दिया जा सकता है। दोनों फोंस की डिस्प्ले फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर के साथ आएंगी। 12X का स्क्रीन साइज़ 6.28 inch हो सकता है।

Xiaomi 12 को स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 SoC के साथ पेश किया जा सकता है जबकि 12X को स्नैपड्रैगन 870 का सपोर्ट दिया जा सकता है। उम्मीद है कि 12X में 5,000mAh की बैटरी दी जाए जो 67W फास्ट चार्जिंग और 33W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। Xiaomi 12 को 100W चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें: WhatsApp ने अक्टूबर में बैन किए 2 मिलियन अकाउंट, सितंबर में भी कर चुका है 2.2 मिलियन यूजर्स को बैन

Xiaomi 12 और 12X में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि फोन के फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। Xiaomi 12, 12X, और 12 Pro को प्रीइन्स्टाल MIUI 13 पर लॉन्च किया जा सकता है जो एंडरोइड 11 या 12 पर आधारित होगा।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo