6GB रैम से लैस Xiaomi Redmi Note 5 Pro आज होगा सेल के लिए उपलब्ध

6GB रैम से लैस Xiaomi Redmi Note 5 Pro आज होगा सेल के लिए उपलब्ध
HIGHLIGHTS

Xiaomi Redmi Note 5 Pro के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 16,999 है.

Xiaomi Redmi Note 5 Pro और Note 5, ये दोनों स्मार्टफोंस आज दोपहर 12 बजे एक बार फिर से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे. Xiaomi Redmi Note 5 Pro की खास बात है कि, इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है और इसके सेल्फी कैमरे से भी बोकेह इफ़ेक्ट के साथ तस्वीरें ली जा सकती है, इसके लिए यह फ़ोन में मौजूद एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता है.

15000 रूपये की कीमत के अंदर में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस

इस सेल में इस फ़ोन का 4GB रैम वेरियंट और 6GB रैम वेरियंट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 16,999 है, वहीँ इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 13,999 रखी गई है. इस फ़ोन की तीन सबसे बड़ी खासियतें है इसका डुअल रियर कैमरा सेटअप, 6GB रैम और 20MP का सेल्फी कैमरा. यह गोल्ड, रोज़ गोल्ड, ब्लू और ब्लैक रंग में पेश किया गया है.

अगर बात करें Xiaomi Redmi Note 5 Pro के बारे में तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB की रैम भी मौजूद है. इस फ़ोन में 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. सेल्फी कैमरे के साथ LED लाइट भी दी गई है. इसमें पोर्ट्रेट सेल्फी फीचर भी दिया गया है, जो बोकेह इफ़ेक्ट देता है. साथ ही यह फ़ोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से भी लैस है. इसमें 12MP+5MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

वहीं, अगर बात करें Redmi Note 5 की तो, भारत में Redmi Note 5 के 3GB रैम वेरियंट की कीमत Rs. 9,999 है और 4GB रैम वेरियंट की कीमत Rs. 11,999 रखी गई है. Xiaomi Redmi Note 5 के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.99-इंच की 18:9 डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है. से दो वेरियंट में पेश किया गया है, 3GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज दी गई है, वहीँ 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है. यह फ़ोन एंड्राइड 7.1.2 नूगा पर आधारित MIUI 9 पर काम करता है. इसमें 4000mAh की बैटरी भी दी गई है. यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है.

Xiaomi Redmi Note 5 में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो यह 12MP के रियर कैमरे से लैस है, जो डुअल LED फ़्लैश के साथ आता है. इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसकी मोटाई 8.05mm है.

15000 रूपये की कीमत के अंदर में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo