Xiaomi Poco X4 GT मीडियाटेक डिमेंसिटी 8100 SoC और 144Hz डिस्प्ले से होगा लैस

Xiaomi Poco X4 GT मीडियाटेक डिमेंसिटी 8100 SoC और 144Hz डिस्प्ले से होगा लैस
HIGHLIGHTS

Xiaomi Poco X4 GT आएगा इन स्पेक्स के साथ

डिमेंसिटी 8100 SoC और 144Hz डिस्प्ले से लैस होगा Poco X4 GT

23 जून को लॉन्च होंगे Poco के दो फोंस

ग्लोबल बाजार में Poco X4 GT और POCO F4 5G लॉन्च होने के बाद कंपनी ने फोन के अहम स्पेक्स का खुलासा किया है। Poco X4 GT मीडियाटेक डिमेंसिटी 8100 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। डिवाइस में 144Hz LCD डिस्प्ले मिलेगी और इसे 67W चार्जिंग स्पीड का खुलासा किया जाएगा। इसके अलावा, POCO F4 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। फोन में 120Hz डिस्प्ले और 67W एडाप्टर सपोर्ट मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ OPPO A57, जानें किस कीमत में और कहां होगा उपलब्ध

लॉन्च से कुछ दिन पहले फोंस से जुड़ी अधिक खबरें सामने आ रही हैं। इनमें से कुछ जानकारी Winfuture की रिपोर्ट से हासिल हुई है। 

POCO X4 GT के स्पेक्स और फीचर्स 

Poco X4 GT मीडियाटेक डिमेंसिटी 8100 चिपसेट द्वारा संचालित है। डिवाइस में 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मिलेगा। फोन में 5080mAh की बैटरी मिलेगी जो 67W चार्जिंग सपोर्ट करेगी। 

Poco X4 GT specs

डिवाइस में 6.6 इंच की LCD डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले को गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया जाएगा। डिवाइस में 20MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा और फोन के बैक पर 64MP+8MP+2MP का कैमरा सेटअप मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: अगले महीने भारत में लॉन्च हो सकता है iQOO 9 सीरीज के तहत एक नया फोन, स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा होगा संचालित

डिवाइस को WiFi ac, ब्लूटूथ, ड्यूल 4G सिम, NFC, और 3.5mm हेडफोन जैक दिया जाएगा। 

Poco F4 5G

POCO F4 5G स्पेक्स और फीचर्स 

POCO F4 5G में 6.67 इंच की FHD+ 120Hz डिस्प्ले मिलेगी जिसकी ब्राइटनेस 1300 nits होगी और इसे गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया जाएगा। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा और इसे 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा। डिवाइस में 64MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जबकि फोन के फ्रन्ट पर 20MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: Nothing phone (1) को 12 जुलाई के लॉन्च से पहले किया जाएगा प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध

शाओमी 23 जून को होने वाले इवेंट में सभी स्पेक्स की पुष्टि करेगा। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo